एसपीओ जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, मामले की छानबीन जारी

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

पुलिस थाना खैरी में तैनात एक एसपीओ जवान ने खुद को गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जवान कुछ समय से परेशान चल रहा था। घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए। मामले में कोई संदेह नहीं जताया गया है। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश पुत्र गंधर्व सिंह निवासी कुट, डाकघर सुदली, तहसील डल्हौजी व जिला चम्बा ने अपने घर में 12 बोर की बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।

इस मामले में पुलिस द्वारा धारा 194 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की जा रही है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए डल्हौजी अस्पताल भेजा दिया है। मामले में तथ्यों की विस्तृत जांच की जा रही है।


Spaka News
Next Post

शिमला , IAS अधिकारी अरिंदम चौधरी को अतिरिक्त कार्यभार

Spaka NewsSpaka News

You May Like

Open

Close