दु:खद: 14 वर्षीय बच्चे की डैम में पांव फिसलने से दर्दनाक मौत

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

घुमारवीं में शाहतलाई पुलिस थाना क्षेत्र के तहत रविवार को ग्राम पंचायत जड्डू कुल्ज्यार के तहत जंगल ठठल में अपनी बुआ के घर पर आए एक 14 वर्षीय बच्चे की डैम में पांव फिसलने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। जानकारी के अनुसार प्रियांशु पुत्र राकेश कुमार निवासी नाल्टू डाकघर बसंतपुर तहसील सुन्नी, जिला शिमला हिमाचल प्रदेश रविवार को अपने पिता राकेश कुमार के साथ घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित डैम में नहाने गया था। प्रियांशु डैम के किनारे नहा कर बाहर आ रहा था कि अचानक कीचड़ में पांव फिसलने से वह पानी की गहराई में चला गया। वहां पर उसके पिता व उसकी बुआ की लड़की ने शोर मचाया। जिसे सुनकर वहां एक व्यक्ति आया तथा उसने उसे बेहोशी की हालत में पानी से बाहर निकाला। उन्होंने उसे झंडूता सिविल अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उसके पिता राकेश भी इन दिनों जंगल ठठल में अपनी बहन के घर आए थे। वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। प्रियांशु जंगल ठठल स्कूल का नवमीं कक्षा का छात्र था। जबकि उसके पिता होटल में शैफ हैं। उधर, डीएसपी चंद्रपाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है तथा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


Spaka News
Next Post

एसपीओ जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, मामले की छानबीन जारी

Spaka Newsपुलिस थाना खैरी में तैनात एक एसपीओ जवान ने खुद को गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जवान कुछ समय से परेशान चल रहा था। घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों के […]

You May Like