शिमला शहर व जिला के कुमारसेन में आत्महत्या के मामले सामने आए हैं। शिमला में 27 साल की युवती ने फंदा लगाया तो कुमारसेन में 65 वर्षीय बुजुर्ग ने जहर खाकर जान दी। पुलिस को दोनों मामलों में सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस द्वारा शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। फिलहाल दोनों मामलों में आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस के अनुसार शहर के खलीनी कस्बे में युवती ने फंदा लगा लिया। मृतक युवती नेहा नेगी खलीनी के सीपीडब्ल्यूडी कॉलोनी में परिजनों संग रह रही थी। बीते मंगलवार शाम उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। युवती द्वारा आत्मघाती कदम उठाने की घटना से परिजन स्तब्ध रह गए। दूसरे मामले में कुमारसेन के विषणी राम ने जहर निगल कर जान दे दी। विषणी राम बागवानी का काम करता था। मंगलवार को बाजार से घर लौटने पर वह अपने कमरे में गया। परिजनों ने कुछ समय बाद पाया कि उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया है और उसकी तबीयत खराब है। परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका है। पुलिस के मुताबिक दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। प्रथम दृष्टतया दोनोंआत्महत्या के मामले पाए गए हैं और सीआरपीसी 174 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस ने कहा है कि दोनों मामलों में सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।