शिमला में 27 साल की युवती ने फंदा लगाया, कुमारसेन में 65 वर्षीय बुजुर्ग ने जहर खाकर जान दी

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला शहर व जिला के कुमारसेन में आत्महत्या के मामले सामने आए हैं। शिमला में 27 साल की युवती ने फंदा लगाया तो कुमारसेन में 65 वर्षीय बुजुर्ग ने जहर खाकर जान दी। पुलिस को दोनों मामलों में सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस द्वारा शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। फिलहाल दोनों मामलों में आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस के अनुसार शहर के खलीनी कस्बे में युवती ने फंदा लगा लिया। मृतक युवती नेहा नेगी खलीनी के सीपीडब्ल्यूडी कॉलोनी में परिजनों संग रह रही थी। बीते मंगलवार शाम उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। युवती द्वारा आत्मघाती कदम उठाने की घटना से परिजन स्तब्ध रह गए। दूसरे मामले में कुमारसेन के विषणी राम ने जहर निगल कर जान दे दी। विषणी राम बागवानी का काम करता था। मंगलवार को बाजार से घर लौटने पर वह अपने कमरे में गया। परिजनों ने कुछ समय बाद पाया कि उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया है और उसकी तबीयत खराब है। परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका है। पुलिस के मुताबिक दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। प्रथम दृष्टतया दोनोंआत्महत्या के मामले पाए गए हैं और सीआरपीसी 174 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस ने कहा है कि दोनों मामलों में सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।


Spaka News
Next Post

मुख्य सचिव ने किया जीआई उत्पादों की प्रदर्शनी का शुभारम्भ

Spaka Newsमुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आज यहां इंदिरा गांधी राज्य खेल परिसर में राज्य विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद् के पेटेंट सूचना केंद्र द्वारा आयोजित हिमाचल प्रदेश के पंजीकृत एवं संभावित जी.आई उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री का शुभारम्भ किया।16 जून, 2024 तक आयोजित की जा रही इस प्रदर्शनी […]

You May Like