ऊना : उपमण्डल बंगाणा की ग्राम पंचायत बढ़वार में ड्यूटी पर शराब के नशे में धुत्त होने और अभद्र व्यवहार के चलते डीसी ने उक्त पंचायत सचिव को संस्पेंड कर दिया है।
मामला 13 अगस्त 2021 का है, जब खण्ड विकास अधिकारी यशपाल सिंह परमार ने उक्त पंचायत का निरीक्षण किया था। वहीं शिकायत मिलने के बाद उपायुक्त ने तहकीकात करने के बाद शुक्रवार को उक्त पंचायत सचिव को संस्पेंड कर दिया है और इसकी सूचना खण्ड विकास अधिकारी बंगाणा को लिखित रूप में कर दी है।
ज्ञात रहे कि उपमण्डल बंगाणा की ग्राम पंचायत बढ़वार में 13 अगस्त 2021 को खण्ड विकास अधिकारी यशपाल सिंह परमार टीम सहित विकास कार्यो का निरीक्षण करने पहुंचे। जब पंचायत भवन बढ़वार में पहुंचे तो उक्त पंचायत सचिव होशियार सिंह शराब के नशे में ड्यूटी पर धुत्त पड़ा हुआ था। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा किये जा रहे सवालों का सही जबाब न देना और अभद्र व्यवहार जनता से करने पर पंचायत सचिव होशियार सिंह का मेडिकल करवाया गया।
वहीं घटना की रिपोर्ट बनाकर जिलाधीश राघव शर्मा को दी गई। जिलाधीश ने इस केस की छानबीन एडीसी ऊना को सौंपी और छानबीन के बाद सचिव होशियार सिंह को ड्यूटी पर शराब पीने के तहत और मेडिकल में शराब की पुष्टि होने पर सस्पेंड कर दिया।
वहीं खण्ड विकास अधिकारी यशपाल सिंह परमार ने कहा कि ड्यूटी पर किसी प्रकार की कोई कोताही या फिर नशे का सेवन बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में उमण्डल की हर पंचायत में करोड़ों के विकास कार्य प्रगति पर चले हुए है। हर विकास कार्य की गुणवत्ता और लेखा-जोखा ग्राम पंचायत सचिव के जिम्मे होता है। अगर ग्राम पंचायत सचिव ही ड्यूटी के समय नशे में धुत्त रहेगा तो किस प्रकार विकास का रिकॉर्ड रखा जाएगा।
परमार ने कहा कि ग्राम पंचायत सचिव पंचायत का मुखिया है और पंचायत के हर नागरिक के पूछने पर अपनी पंचायत की हर सूचना विकास कार्यो का लेखा जोखा और सभी प्रकार की गतिविधियों को बताता है। परमार ने कहा कि उपमंडल की किसी भी पंचायत में कोई भी पंचायत कर्मचारी या अधिकारी अगर जनता से अभद्र व्यवहार करता है या ड्यूटी के समय शराब या नशे का सेवन करता है तो इसकी सूचना जनता खण्ड विकास कार्यलय बंगाणा में दे।
उन्होंने कहा कि शराब के नशे में मिले ग्राम पंचायत सचिव बढ़वार को पहले ही भार मुक्त किया गया था और किसी भी पंचायत का कोई जिम्मा उक्त सचिव के पास नहीं था। अब उक्त पंचायत सचिव के सस्पेंड होने की सूचना उन्हें दे दी गई है। परमार ने कहा कि पंचायती राज विभाग बंगाणा समय-समय पर हर पंचायत का निरीक्षण करके विकास कार्यो के साथ-साथ अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के व्यवहार की पड़ताल भी करता रहता है और विकास कार्यों में गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान रहता है।