चंबा : साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक महिला व एक पुरुष शामिल है। दोनों को दिल्ली में दबोचा गया है। पुलिस थाना चुवाड़ी में साइबर ठगी का मुकद्दमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार 4 जनवरी को पुलिस थाना चुवाड़ी में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि विदेश की एक यूके बेस्ड फर्जी कंपनी के नाम से पहाड़ों में पाए जाने वाले कांदू नट्स की खरीद-फरोख्त को लेकर शातिरों ने उससे संपर्क किया। वह उनके झांसे में आ गया तथा फोन कॉल्स में कहने पर पैसे भेजता रहा। जब तक उसे अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हुआ है तब तक शातिरों ने करीब 1155000 रुपए ऐंठ लिए थे।