घरेलू उपभोक्ताओं को 0 से 10 किलो लीटर पानी के उपयोग पर देने पड़ेंगे 17.55 रुपए
शिमला। राजधानी शिमला में पानी के दाम बढ़ गए है। इस सम्बंध में स्लैब हर दरों में 10 प्रतिशत की बढ़ौतरी करने को लेकर शहरी विकास विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके घरेलू, कमर्शियल प व भवन निर्माण कनैक्शन से लेकर वाटर टैंकर से सप्लाई की दरों को को तय किया गया है।
इसके तहत अब नगर निगम परिधि से भीतर 0 से 10 किलो लीटर पानी के उपयोग पर लोगों से 17.55 रुपए प्रति किलो लीटर जल प्रबंधन क कंपनी वसूल करेगी, जबकि 20 से 30 किलो लीटर पानी के उपयोग क पर 30.25 रुपए प्रति किलो लीटर व 30 किलो लीटर से अधिक पानी थ के उपयोग पर 54.45 रुपए प्रति किलो लीटर के हिसाब से पानी का में बिल लोगों को देना पड़ेगा, जबकि पहले शिमला में नगर निगम एरिया के भीतर 0 से 10 किलो लीटर पानी का उपयोग करने पर 15.95 रुपए नू प्रति किलो लीटर के हिसाब से बिल देना पड़ रहा था, लेकिन अब पानी की नई दरें लागू हो गई हैं।
2 साल बाद लागू दरें
कोरोना काल के बाद 2 साल बाद का शिमला में पानी की स्लैब दरें लागू की गई हैं। यानी 2 साल बाद पानी में की दरों में 10 फीसदी की बढ़ौतरी की गई है, लेकिन अब कांग्रेस में सरकार के सत्ता में आने के बाद शहर के लोगों पर बोझ डाला गया है। हालांकि शिमला में हर साल अप्रैल में 10 फीसदी पानी की दरों में व वृद्धि करना प्रस्तावित होता है, लेकिन 2020 के बाद से शहर में पानी च की की दरों में बढ़ौतरी कोरोना के चलते नहीं की गई थी। लेकिन अब यों जल प्रबंधन कंपनी ने शहर में पानी को महंगा कर दिया है। अब जो नया बिल लोगों को पानी का आएगा, उसमें बढ़ी हुई स्लैब दरें शामिल होंगी।
घरेलू वाटर कनैक्शन
शहर के घरेलू कनेक्शन उपभोक्ताओं से 0 से 10 किलो लीटर 17.55 रुपए प्रति किलो लीटर, 20 से 30 किलो लीटर 30.25 रुपए प्रति किलो लीटर, 30 किलो लीटर से अधिक 54.45 रुपए प्रति किलो लीटर, न्यूनतम मैटीनेंस चार्जिज 100 रुपए प्रति माह और मीटर में खराबी के कारण रीडिंग नहीं होने पर 403.70 रुपए प्रति माह देने होंगे।
नगर निगम परिधि से बाहर
नगर निगम परिधि से बाहर नगर निगम परिधि से बाहर के क्षेत्रों में 0 से 20 किलो लीटर 39.93 रुपए प्रति किलो लीटर, 20 से 30 किलो लीटर 60.50 रुपए प्रति किलो लीटर, 30 किलो लीटर से अधिक 84.70 रुपए प्रति किलो लीटर, न्यूनतम मेंटीनेंस चार्जिज 200 रुपए प्रति माह और मीटर में खराबी के कारण रीडिंग नहीं होने पर 1610.4 रुपए प्रति माह देने होंगे।
कमर्शियल वाटर कनैक्शन एम.सी. एरिया
कमर्शियल वाटर कनैक्शन एम.सी. एरिया के बाहर व अंदर : कमर्शियल वाटर कनैक्शन एक. सी. एरिया के बाहर और अंदर में अप टू 20,000 लीटर 48.40 रुपए प्रति किलो लीटर, अपटू 30,000 लीटर 76.11 रुपए प्रति किलो लीटर, 30 हजार लीटर टू 75,000 लीटर 101.16 रुपए प्रति किलो लीटर 75,000 लीटर से अधिक 139.15 रुपए प्रति किलो लीटर और प्लग कलेक्शन- 200 रुपए प्रति माह कंपनी लेगी।
कमर्शियल गतिविधियों, होटल और रेस्तरां
कमर्शियल गतिविधियों, होटल और रेस्तरां कमर्शियल गतिविधियों वाली जगह, होटल, रेस्तरां में अप टू 30,000 लीटर, 9664 रुपए प्रति किलो लीटर, 30,000 से 75,000 लीटर 128.87 रुपए प्रति किलो लीटर, 75,000 लीटर से अधिक 177.14 रुपए प्रति किलो लीटर की दर से पानी मिलेगा।
भवन निर्माण कनैक्शन को नगर निगम परिधि और बाहर
भवन निर्माण कनैक्शन को नगर निगम परिधि और बाहर शहर में भवन निर्माण के लिए नगर निगम परिधि के अंदर और बाहर बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के कनैक्शन से 139.15 रुपए प्रति किलो लीटर वसूल किए जाएंगे, जबकि मैटीनेंस शुल्क 200 रुपए प्रति माह वसूल किया जाएगा।
सरकारी संस्थान, अस्पताल, धर्मशाला और धार्मिक संस्थान
सरकारी संस्थान, अस्पताल, धर्मशाला और धार्मिक संस्थान सरकारी संस्थानों, अस्पतालों, धर्मशालाओं और धार्मिक संस्थानों में 76.23 रुपए प्रति किलो लीटर, न्यूनतम मैटीनेंस चार्जिज 200 रुपए प्रति माह वसूल किए जाएंगे।
शहर में घरेलू और कमर्शियल उपयोग पर टैंकर की दरें :
2 हजार लीटर क्षमता वाले कमर्शियल यूज के लिए 1.485 रुपए प्रति टैंकर, घरेलू उपयोग के लिए 1,100 रुपए प्रति टैंकर, 4,000 लीटर क्षमता वाले कमर्शियल यूज के लिए 2.970 रुपए प्रति टैंकर, घरेलू उपयोग के लिए 2200 रुपए प्रति टैंकर, 6,000 लीटर क्षमता वाले कमर्शियल यूज के लिए 4,455 रुपए प्रति टैंकर, घरेलू यूज के लिए 3,300 रुपए प्रति टैंकर, 8,000 लीटर क्षमता वाले कमर्शियल यूज के लिए 5,940 रुपए प्रति टैंकर और घरेलू यूज के लिए 4,400 रुपए प्रति टैंकर शुल्क लोगों से वसूल किया जाएगा।