HPSSC: जूनियर ऑफिस असिस्टेंट ( IT) पोस्ट कोड 817 का टाइपिंग परीक्षा का रिजल्ट आउट ……….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने पोस्ट कोड संख्या 817 (Post Code 817) के तहत आयोजित दक्षता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। ये परीक्षा 14 जुलाई 2021 से 26 अगस्त 2021 व 24 फरवरी 2022 से 2 मार्च 2022 व 22 जून को आयोजित की गई थी। इसके तहत जेओए के 1867 पद भरे जाने हैं।

छंटनी परीक्षा के आधार पर आयोग ने दक्षता परीक्षा के लिए 19029 उम्मीदवारों को पात्र पाया था। दक्षता परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया का आयोजन 1 अगस्त से 31 अगस्त 2022 तक आयोग के मुख्यालय में किया जाएगा। आयोग के सचिव डाॅ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि परीक्षा परिणाम को जारी करने में पूरी सावधानी बरती गई है। मामूली त्रुटि को संशोधित करने का आयोग को अधिकार प्राप्त है।

गौरतलब है कि पोस्ट कोड संख्या 817 की भर्ती परीक्षा कई उतार-चढ़ाव से गुजरती हुई तीसरे चरण तक पहुंची है। आयोग के सचिव जितेंद्र कंवर ने कहा कि राज्य सरकार से 22 जून 2022 को स्पष्टीकरण मिलने के बाद परिणाम जारी किया गया है। दक्षता परीक्षा में 4335 उम्मीदवारों को भर्ती के अंतिम  चरण के लिए पात्र पाया गया है। उन्होंने बताया कि तीन उम्मीदवारों को दक्षता परीक्षा में छूट दी गई थी। उन्हें भी अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।


Spaka News
Next Post

सच्ची मित्र एवं मार्गदर्शक होती हैं किताबेंः राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर

Spaka Newsसच्ची मित्र एवं मार्गदर्शक होती हैं किताबेंः राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकरराज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज रिज मैदान एवं ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में आयोजित शिमला पुस्तक मेले का अवलोकन किया। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) द्वारा हिमाचल प्रदेश के भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से शिमला में नौ दिवसीय […]

You May Like