हिमाचल : कर्मचारी के खिलाफ जालसाजी का मामला,BMW पर लगा दिया स्कूटी का नंबर …..

Avatar photo Vivek Sharma
fraud red round stamp
Spaka News

हिमाचल के ऊना में लग्जरी कार BMW के मालिक को पुरानी एक्टिवा स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर थमा दिया गया। मालिक के आरोप को सच मानें तो ऐसा कारनामा कंपनी के अपने ही कर्मचारी ने करीब 2 लाख 55 हजार का रजिस्ट्रेशन शुल्क डकारने के मकसद से किया। गगरेट स्थित फेवा इलैक्ट्रिकल काॅर्पोरेशन के मालिक करण सेठी की शिकायत पर जालसाजी का मुकद्मा दर्ज कर लिया गया है।
दरअसल, कुछ समय पहले करण सेठी ने बीएमडब्ल्यू कार खरीदी थी। रजिस्ट्रेशन लाइसेंसिंग अथाॅरिटी अंब में कार का पंजीकरण करवाने के लिए मालिक ने अपने ही कर्मचारी होशियार सिंह को 2 लाख 55 हजार रुपए दिए। इसके बाद होशियार सिंह उर्फ पिंटू पुत्र रणजीत सिंह निवासी भंजाल (अंब) ने मालिक को बाकायदा रजिस्ट्रेशन नंबर HP19D-1057 की आरसी दे दी। कुछ अरसा बाद हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनवाने के लिए आरएलए से संपर्क किया गया तो पता चला कि इस नंबर की आरसी अनिल कुमार की स्कूटी के नाम दर्ज है। ये बात सामने आते ही जालसाजी का खुलासा हुआ।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फिर टला बड़ा हादसा- पैरापिट तोड़ कर खाई में लुढ़कने से बाल-बाल बचा ट्रक...................

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश में आज सुबह फिर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बता दे कि पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर अचानक एक ट्रक अनियंत्रित होकर पैरापिट तोड़कर खाई की ओर लुढ़कने ही वाला था कि अचानक वह बीच में फंस गया। इसके बाद ट्रक में सवार चालक कड़ी मशक्कत […]

You May Like