हिमाचल के ऊना में लग्जरी कार BMW के मालिक को पुरानी एक्टिवा स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर थमा दिया गया। मालिक के आरोप को सच मानें तो ऐसा कारनामा कंपनी के अपने ही कर्मचारी ने करीब 2 लाख 55 हजार का रजिस्ट्रेशन शुल्क डकारने के मकसद से किया। गगरेट स्थित फेवा इलैक्ट्रिकल काॅर्पोरेशन के मालिक करण सेठी की शिकायत पर जालसाजी का मुकद्मा दर्ज कर लिया गया है।
दरअसल, कुछ समय पहले करण सेठी ने बीएमडब्ल्यू कार खरीदी थी। रजिस्ट्रेशन लाइसेंसिंग अथाॅरिटी अंब में कार का पंजीकरण करवाने के लिए मालिक ने अपने ही कर्मचारी होशियार सिंह को 2 लाख 55 हजार रुपए दिए। इसके बाद होशियार सिंह उर्फ पिंटू पुत्र रणजीत सिंह निवासी भंजाल (अंब) ने मालिक को बाकायदा रजिस्ट्रेशन नंबर HP19D-1057 की आरसी दे दी। कुछ अरसा बाद हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनवाने के लिए आरएलए से संपर्क किया गया तो पता चला कि इस नंबर की आरसी अनिल कुमार की स्कूटी के नाम दर्ज है। ये बात सामने आते ही जालसाजी का खुलासा हुआ।
फिर टला बड़ा हादसा- पैरापिट तोड़ कर खाई में लुढ़कने से बाल-बाल बचा ट्रक...................
Wed Dec 8 , 2021