हिमाचल : “भाईयों का अटूट प्रेम” एक साथ खेले-पढ़े, फिर सेना में नौकरी,एक के सदमे में दूसरे ने भी छोड़ा संसार………….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ उपमंडल के खेड़ा गांव के दो सगे भाईयों ने न केवल समूचा जीवन आपसी स्नेह व प्रेम से गुजारा, बल्कि संसार को अलविदा भी एक साथ कह दिया। समूचे इलाके में भाईयों के अटूट प्रेम की बात चर्चा में है।

भाईयों के जीवन की ये अनोखी दास्तां भी बन गई है। एक ही परिवार की दो बेटियों से परिणय सूत्र में बंधे थे। इसके बात भारतीय सेना में भी एक साथ सेवाएं दी। 75 साल के जग्गा राम चंदेल व 72 वर्षीय राम लाल चंदेल की चिताएं एक साथ जली। हालांकि, ये मामला चंद रोज पहले का है, लेकिन चर्चा में लगातार होने के कारण मीडिया में भी पहुंचा।

पारिवारिक जानकारी के मुताबिक बचपन से ही साथ खेले, साथ ही पढे। बड़ा भाई सेना में कैप्टन के पद से सेवानिवृत हुआ तो दूसरे भाई ने सिपाही के पद पर रहते हुए मां भारती की रक्षा में सेवाएं दी।

      फिलहाल, ये साफ नहीं हुआ है कि पहले किस भाई का निधन हुआ। लेकिन ये पूरी तरह स्पष्ट है कि एक भाई के निधन के सदमे को दूसरा सहन नहीं कर पाया। एक साथ ही भाईयों की अर्थी उठी तो मंजर आंखों को नम कर देने वाला था। देश सेवा करने के बाद ताउम्र इस कद्र स्नेह से जीवन को गुजारा कि वो आज उन परिवारों के लिए एक मिसाल कायम कर गए हैं, जो मामूली बात पर ही निजी स्वार्थ को हावी कर घर को जंग का मैदान बना लेते हैं।

कुल मिलाकर ऐसी घटनाएं दुर्लभ ही हैं, जब एक भाई ने दूसरे भाई के वियोग में संसार को त्याग दिया हो।


Spaka News
Next Post

जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी प्रचार-प्रसार में नवीनतम माध्यमों का करें प्रयोग: संजय अवस्थी

Spaka Newsमुख्य संसदीय सचिव, सूचना एवं जन संपर्क संजय अवस्थी ने नवीनतम और आधुनिक मीडिया का उपयोग कर लोगों तक पहुंचने पर बल दिया। वे आज यहां निदेशालय में विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी […]

You May Like