हिमाचल में बारिश के कहर ने रोके दूल्हे के कदम, तो ऑनलाइन हुई शादी………….

Avatar photo Spaka News
Spaka News

शिमला के कोटगढ़ में रहने वाले आशीष सिंघा को कुल्लू के भुंटर में रहने वाली शिवानी ठाकुर से शादी करने के लिए बारात ले जानी थी, लेकिन जब खराब मौसम और सड़कें बंद होने के कारण ऐसा करना असंभव हो गया तो परिवार को वीडियो कांफ्रेस के जरिये विवाह कराने का विचार आया।दोनों की शादी इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन करवाई गई। शादी में जोड़े ने शादी में वचनों का आदान-प्रदान किया और अपने प्रियजनों के साथ डिजिटली शादी की।

शारीरिक दूरियों के साथ दोनों परिवार ऑनलाइन विवाह समारोह में शामिल हुए। दोनों की शादी एक तरह से अपने आप में एक मिसाल भी बन गई। 


Spaka News
Next Post

शिमला चंडीगढ़ NH पर HRTC बस सेवा बहाल।

Spaka Newsदिनाँक 10 जुलाई, 2023 को परवाणु चक्की मोड़ पर सड़क धसने के कारण हिमाचल पथ परिवहन निगम ने एहतियातन 11 जुलाई, 2023 को रात की शिमला से चण्डीगढ़, दिल्ली जाने वाली बसों का प्रचालन स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब सड़क का मार्ग ठीक कर दिया गया है। […]

You May Like

<