बृजेश कुमार दो आतंकियों को ढेर कर शहीद हुए थे , मरणोपरांत मिला शौर्य चक्र

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

उपमंडल बंगाणा के धतोल पंचायत के गांव ननावीं के शहीद बृजेश कुमार को मरणोपरांत शौर्य चक्र ने नवाजा गया है। महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शहीद बृजेश कुमार की पत्नी श्वेता कुमारी को दिल्ली राष्ट्रपति भवन में शौर्य चक्र प्रदान किया है। बताते चलें कि अमर शहीद बृजेश कुमार उपमंडल बंगाणा के ननावीं गांव से संबंध रखते थे। 26 अक्तूबर 2018 में भारत-पाक सीमा पर जम्मू के पुंछ सेक्टर में जब सेना की आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई तो घायल अवस्था में भी अमर शहीद बृजेश कुमार ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था और खुद भारत माता की रक्षा करते हुए अपने प्राण देश के लिए कुर्बान कर दिए थे। शहीद बृजेश कुमार की दो बेटियां है और छोटी बेटी का जन्म अमर शहीद बृजेश कुमार की शहादत के बाद हुआ है।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राजमंत्री वीरेंद्र कंवर द्वारा शहीद बृजेश कुमार के राजकीय सम्मान के समय ननावीं में शहीद बृजेश के नाम पर मुख्य द्वार, शहीद बृजेश कुमार की पत्नी को सरकारी नौकरी और शहीद बृजेश कुमार के परिवार को सरकार की तरफ से 20 लाख की धनराशि का अनुदान यह सभी घोषणाएं पूर्ण करवाई जा चुकी हंै। शहीद बृजेश कुमार की पत्नी सरकारी स्कूल टाहलीवाल में बतौर टीजीटी आट्र्स की प्रवक्ता नियुक्त हो चुकी हैं।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजपा में नेताओं के त्याग पत्र देने का सिलसिला जारी,अब प्रदेश कार्यसमिति सदस्‍य पवन गुप्‍ता ने दिया इस्तीफा...........

Spaka Newsशिमला : प्रदेश भाजपा में नेताओं के त्याग पत्र देने का सिलसिला जारी है। भाजपा के शिमला में उपचुनावों में हार से ठीक पहले एक और नेता ने पार्टी में अपने पदों से त्यागपत्र दिया है। पार्टी में प्रताड़ित होने के कारण जिला सिरमौर भाजपा प्रभारी तथा भाजपा प्रदेश कार्यसमिति […]

You May Like