उपमंडल बंगाणा के धतोल पंचायत के गांव ननावीं के शहीद बृजेश कुमार को मरणोपरांत शौर्य चक्र ने नवाजा गया है। महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शहीद बृजेश कुमार की पत्नी श्वेता कुमारी को दिल्ली राष्ट्रपति भवन में शौर्य चक्र प्रदान किया है। बताते चलें कि अमर शहीद बृजेश कुमार उपमंडल बंगाणा के ननावीं गांव से संबंध रखते थे। 26 अक्तूबर 2018 में भारत-पाक सीमा पर जम्मू के पुंछ सेक्टर में जब सेना की आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई तो घायल अवस्था में भी अमर शहीद बृजेश कुमार ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था और खुद भारत माता की रक्षा करते हुए अपने प्राण देश के लिए कुर्बान कर दिए थे। शहीद बृजेश कुमार की दो बेटियां है और छोटी बेटी का जन्म अमर शहीद बृजेश कुमार की शहादत के बाद हुआ है।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राजमंत्री वीरेंद्र कंवर द्वारा शहीद बृजेश कुमार के राजकीय सम्मान के समय ननावीं में शहीद बृजेश के नाम पर मुख्य द्वार, शहीद बृजेश कुमार की पत्नी को सरकारी नौकरी और शहीद बृजेश कुमार के परिवार को सरकार की तरफ से 20 लाख की धनराशि का अनुदान यह सभी घोषणाएं पूर्ण करवाई जा चुकी हंै। शहीद बृजेश कुमार की पत्नी सरकारी स्कूल टाहलीवाल में बतौर टीजीटी आट्र्स की प्रवक्ता नियुक्त हो चुकी हैं।
भाजपा में नेताओं के त्याग पत्र देने का सिलसिला जारी,अब प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन गुप्ता ने दिया इस्तीफा...........
Wed Nov 24 , 2021