तेज रफ्तार कैंटर ने 6 वाहनों को मारी जोरदार टक्कर, 1 पुलिस जवान की मौत

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल-पंजाब सीमा के गरामौड़ा टोल प्लाजा निकट एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई तो कई घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि कुछ गाड़ियों के परखच्चे तक उड़ गए। हादसे में तेज रफ्तार कैंटर ने एक साथ 6 वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि टमाटर से लदा हरियाणा नंबर एक कैंटर पंजाब की तरफ जा रहा था कि गरामौड़ा की उतराई में चालक ने कैंटर पर से नियंत्रण खो दिया जिसके फलस्वरूप कैंटर ने एक साथ 6 वाहनों को टक्कर मार दी। टक्कर से 4 कारों एक ट्रक तथा एक टैम्पो ट्रेवलर का अच्छा- खासा नुक्सान हो गया। इसमें एक कार तो पूरी तरह से चकनाचूर हो गई।हादसे में एक कार सवार की मौके पर ही मौत हो गई तो अन्य घायलों को उपचार के लिए साथ लगते आनंदपुर साहिब तथा एम्स अस्पताल ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि मृतक कार सवार जिला बिलासपुर के सुन्हाणी का निवासी था तथा बस्सी बटालियन में बतौर कांस्टेबल तैनात था। घटना वाला क्षेत्र पंजाब एरिया होने के कारण पंजाब पुलिस ने आगामी कार्रवाई करने के साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों के बयान कलमबद्ध किए। इस दौरान हिमाचल की स्वारघाट पुलिस भी मौजूद रही तथा दोनों टीमों ने बचाव कार्यों में अहम भूमिका निभाई।


Spaka News
Next Post

हादसा : कुल्लू में रिवर राफ्टिंग के दौरान पर्यटक की मौत

Spaka Newsरिवर राफ्टिंग के दौरान कुल्लू में कर्नाटक के एक पर्यटक की मौत हो गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार पर्यटक अपने परिवार के साथ बबेली पहुंचा और वहां से रिवर राफ्टिंग की। राफ्ट में सवार होकर ब्यास की लहरों […]

You May Like