हादसा : कुल्लू में रिवर राफ्टिंग के दौरान पर्यटक की मौत

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

रिवर राफ्टिंग के दौरान कुल्लू में कर्नाटक के एक पर्यटक की मौत हो गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार पर्यटक अपने परिवार के साथ बबेली पहुंचा और वहां से रिवर राफ्टिंग की। राफ्ट में सवार होकर ब्यास की लहरों के ऊपर वह जब अपने परिवार के साथ बाशिंग में पहुंचा तो वहां पर राफ्ट के रुकने के बाद सब लोग इससे उतर गए। इसी दौरान पर्यटक अचानक जमीन पर गिर गया। उसके परिवार के लोग व अन्य लाेग उसे अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।मृतक की पहचान प्रदीप कुमार जैन (62) पुत्र दली चंद पूनम चंद निवासी लीलाकुंज नजदीक विजय विट्टल नगर अमृतेश्वर मंदिर सिरुगुपा जिला बल्लारी कर्नाटक के रूप में हुई है।

प्रथम दृष्टया पर्यटक की मौत के पीछे हार्ट अटैक को कारण बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के पीछे रहे सही कारणों का पता चल सकेगा। एसपी डाॅ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने घटना की पुष्टि की है।


Spaka News
Next Post

देहरा से CM सुखु जी की धर्मपत्नी होंगी कांग्रेस की प्रत्याशी

Spaka NewsSpaka News

You May Like