सुंदरनगर : पुलिस की टीम ने HRTC बस में सवार 24 वर्षीय युवक से चरस की बड़ी खेप बरामद की है। जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है।जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम पुलिस की टीम एएसआई दौलत राम के नेतृत्व में नाकाबंदी के दौरान NH-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित पुंघ में मौजूद थी। आते-जाते हर वाहन की चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने मनाली से दिल्ली जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस (HP65-9258) को चैकिंग के लिए रोका।
चैकिंग करने पर बस में बैठे युवक के बैग से 1.674 किलोग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी की पहचान अफजल रहमान (24) पुत्र अब्दुल रहमान गांव पोटेंगल पाली पड़ी रोड मुलानकाव डाकघर कुपड़ी मुला नकाव वायनायड केरल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।
प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि आरोपी बरामद चरस को कुल्लू घाटी से लेकर आया था। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने कहा कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। चरस की इतनी बड़ी खेप के मुख्य सोर्स की जानकारी को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है।