एक और हिमाचली की किस्मत चमकी, कांगड़ा ज़िला के देहरा के रविन्द्र सिंह ने ड्रीम 11 पर जीते 1.5 करोड़…..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

 कांगड़ा: देव भूमि हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के दायरे में आने वाले उपमंडल देहरा के दरकाटा  गांव के रहने वाले रविंद्र सिंह की बीते दिन रात को ऐसी किस्मत चमकी कि एक झटके में डेढ़ करोड़ पर जीते हुए हैं। दरअसल रविंद्र सिंह पिछले काफी समय से सट्टेबाजी गेम dream11 टीम बनाते आए हुए हैं लेकिन आज दिन तक केवल उन्होंने पैसे लुटाए ही हुए थे लेकिन बीते दिन रात ऐसी किस्मत चमकी के 11:00 बजे जब अपना मोबाइल फोन ऑन किया तो डेढ़ करोड़ का मालिक बन चुका था। रविंद्र सिंह देव भूमि हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा का रहने वाला है और पिछले 3 सालों से लगातार dream11 पर टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश कर रहा था ।

आईपीएल शुरू होते ही एक और चीज़ का क्रेज़ शुरू होता है, वो है फैंटेसी गेम्स वाली ऐप्स पर टीम बनाकर लाखों-करोड़ों रुपये जीतने का। कुछ तो लोग इन ऐप्स पर टीम बनाकर लाखों-करोड़ रुपये जीत भी रहे हैं, बाकियों के हाथ सिर्फ मायूसी ही लग रही है। लेकिन बीते दिन आईपीएल के सीजन में उसकी किस्मत ऐसी चमकी कि एक झटके में ही डेढ़ करोड़ रुपयों का मालिक बन चुका है। रविंद्र सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा इस पर टैक्स काटने के बाद बाकी राशि  खाते में 7 दिनों के भीतर ट्रांसफर की जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल के इस सीजन है देश के कई युवाओं को करोड़पति और रोडपति बनाया हुआ है हम आपको इस कंटेंट के माध्यम से सिर्फ यही जानकारी देने जा रहे थे कि इस सट्टेबाजी गेम में किस तरह से लोग पैसे कमा रहे हैं हम आपको यह भी सलाह देते कि आप सट्टेबाजी गेम में भी अपना करियर शुरू कर दें लेकिन यह तो नहीं किस्मत की बात की कभी किस्मत चमकती है कभी नहीं चमकती है।


Spaka News
Next Post

प्रदेश के हस्तशिल्प उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहचान देगा ‘हिम-क्राफ्ट’: मुख्यमंत्री

Spaka Newsहस्तशिल्प उत्पादों को प्रोत्साहन देने के लिए तैयार होगी विपणन रणनीतिहिमाचल प्रदेश अपनी विभिन्न कलाओं तथा अभिभूत कर देने वाले हस्तशिल्प उत्पादों के लिए प्रसिद्ध है। राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश के हस्तशिल्प तथा हथकरघा उत्पादों को एक नए ब्रांड के रूप में वैश्विक बाजार में पहचान दिलाने तथा ‘हिम-क्राफ्ट’ […]

You May Like