दर्दनाक हादसा: चूल्हे की आग ने ली 21 वर्षीय युवती की जान…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

बिलासपुर जिला के तहत घुमारवीं नगर परिषद के साथ लगती पंचायत मंझेड़वां में चूल्हे की आग से झुलसने के दौरान एक युवती की मौत हो गई। पंचायत प्रधान पंकज चंदेल ने बताया कि गांव बाड़ी मंझेड़वां की 21 वर्षीय दिव्यांग युवती जब चूल्हे की आग सेंक रही थी तो अचानक उसके कपड़ों में आग लग गई, जिससे लड़की चूल्हे के पास से उठकर बिस्तर पर चली गई और बिस्तर पर भी आग लग गई। जब लड़की के साथ ये हादसा तो उस समय घर पर कोई भी मौजूद नहीं था। उसकी मां घास लाने के लिए गई थी। आस-पड़ोस वालों को जब शोर सुनाई दिया तो उन्होंने आग को बुझाने का प्रयास किया तथा युवती को कमरे से बाहर निकाला।

स्थानीय लोगों द्वारा युवती को घुमारवीं अस्पताल लाया गया, जहां से उसे एम्स रैफर किया गया और फि वहां से आईजीएमसी भेजा गया परंतु उसकी आईजीएमसी में मौत हो गई। युवती की पहचान 21 वर्षीय मनीषा देवी पुत्री स्वर्गीय जयपाल के रूप में हुई है। युवती बीपीएल परिवार से संबंधित है तथा घर पर मां के साथ ही रहती थी।


Spaka News
Next Post

एसजेवीएन की रामपुर एचपीएस द्वारा वेंडर डेवलपमेंट मीट के 22वें संस्करण का सफलतापूर्वक आयोजन

Spaka Newsएसजेवीएन की 412 मेगावाट रामपुर एचपीएस द्वारा आज सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के लिए वेंडर डेवलपमेंट मीट के 22वें संस्करण का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में श्री अजय कुमार शर्मा निदेशक (कार्मिक), एसजेवीएन मुख्यातिथि शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री अजय कुमार शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती […]

You May Like