हिमाचल प्रदेश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में नशा तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कुल्लू पुलिस की विशेष टीम ने नाकाबंदी के दौरान हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में सवार एक युवक से तीन किलो 228 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपित की पहचान 35 वर्षीय राकेश कुमार निवासी गांव डीम डाकघर जाओं तहसील आनी जिला कुल्लू के रूप में हुई है। सोमवार को पुलिस ने बजीर बावड़ी के पास नाकाबंदी की थी। इस दौरान आनी से रामपुर की ओर जा रही निगम की बस में पुलिस टीम ने तलाशी के लिए रोका।
बस की सीट नंबर पांच में बैठा एक युवक पुलिस को देख कर घबरा गया और अपने हाथ में लिए पिट्ठू बैग को छुपाने लगा। शक के आधार पर युवक की तलाशी ली तो उसके बैग से तीन किलो 228 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक आनी के तराला जोत होकर पैदल बागीपुल पहुंचा, जहां से वह निगम की बस में सवार हुआ। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि युवक को न्यायालय में पेश करने के बाद पूछताछ की जाएगी की चरस कहां से लाई और कहां बेची जानी थी।
हिमाचल : मंडी बस स्टैंड पर दो गुटों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल.............
Tue Jan 4 , 2022