हिमाचल : HRTC बस में सवार 32 साल का युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार ……………………………….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी. हिमाचल प्रदेश की मंडी पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चिट्टे की बड़ी खेप बरामद की है. मंडी पुलिस ने नाके के दौरान चिट्टे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी युवक मंडी जिला का ही रहने वाला है.

जानकारी के अनुसार मंडी सदर थाना की टीम ने एसएचओ इंस्पेक्टर पुरुषोत्तम धीमान की निर्देशों पर में मंडी शहर के साथ लगते पुल घराट के पास वाहनों की चेकिंग के लिए नाका लगाया था. इस दौरान जब पुलिस टीम ने एचआरटीसी बस को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें सवार युवक से 127.77 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. एचआरटीसी की यह बस हरिद्वार से मंडी आ रही थी.

आरोपी युवक की पहचान 32 वर्षीय पवन कुमार निवासी चलयाडा तहसील कोटली जिला मंडी के रूप में हुई है. पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.


Spaka News
Next Post

हिमाचल : पूर्व बैंक प्रबंधक ने किया 2 लाख का घोटाला, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Spaka Newsनालागढ़ : रामशहर में राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक लिमिटेड के पूर्व बैंक प्रबंधक द्वारा लोन पेमैंट रसीद पर आवेदक के हस्ताक्षर के बिना ही 2 लाख रुपए की राशि डिसबर्स्ड करके धोखाधड़ी की गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला राजेश शर्मा शाखा प्रबंधक राज्य सहकारी कृषि […]

You May Like