हिमाचल : पूर्व बैंक प्रबंधक ने किया 2 लाख का घोटाला, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Avatar photo Vivek Sharma
fraud red round stamp
Spaka News

नालागढ़ : रामशहर में राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक लिमिटेड के पूर्व बैंक प्रबंधक द्वारा लोन पेमैंट रसीद पर आवेदक के हस्ताक्षर के बिना ही 2 लाख रुपए की राशि डिसबर्स्ड करके धोखाधड़ी की गई। 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला राजेश शर्मा शाखा प्रबंधक राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक लिमिटेड रामशहर की शिकायत पर दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि बैंक पर चुन्नी लाल पुत्र घेबर निवासी गांम निहुन, डाकघर जयनगर, तहसील रामशहर ने आरोप लगाया था कि उसे लोन की दूसरी किस्त नहीं मिली है। बैंक ने 10 वर्षों के लिए भूमि विकास के उद्देश्य के लिए 5 लाख रुपए की मंजूरी दी थी। 
बैंक कार्यालय अभिलेख के अनुसार आवेदक को 3 लाख रुपए की पहली किस्त 4 जून, 2021 को प्राप्त हुई है, जो आवेदक द्वारा प्रक्रियात्मक रूप से प्राप्त की गई थी। 2 लाख रुपए की दूसरी किस्त पूर्व प्रबंधक रविंदर द्वारा 1 दिसम्बर, 2021 को लोन पेमैंट रसीद पर आवेदक के हस्ताक्षर के बिना डिसबर्स्ड की गई है। 
शिकायतकर्ता के अनुसार पूर्व प्रबंधक ने अपनी शक्ति का दुरुपयोग किया है और बैंक ग्राहक को धोखा दिया है। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


Spaka News
Next Post

जोइया मामा’ के और भी भांजो के तबादले हुए, अब फैसले के खिलाफ जाएंगे हाईकोर्ट ......................

Spaka Newsशिमला। हिमाचल प्रदेश में ओल्ड पेंशन को लेकर प्रदर्शन के दौरान ‘जोइया मामा मानदा नहीं, कर्मचारी री शुणदा नहीं’ का नारा देकर प्रदेश सरकार की नाक में दम करने वाले सरकारी कर्मचारियों पर गाज गिरने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में खबर सामने आई है कि सरकार के खिलाफत […]

You May Like