जोइया मामा’ के और भी भांजो के तबादले हुए, अब फैसले के खिलाफ जाएंगे हाईकोर्ट ………………….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला। हिमाचल प्रदेश में ओल्ड पेंशन को लेकर प्रदर्शन के दौरान ‘जोइया मामा मानदा नहीं, कर्मचारी री शुणदा नहीं’ का नारा देकर प्रदेश सरकार की नाक में दम करने वाले सरकारी कर्मचारियों पर गाज गिरने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में खबर सामने आई है कि सरकार के खिलाफत में उतरे तीन और शिक्षकों का तबादला कर दिया गया है। 

ताजा आदेशों के तहत महासंघ के राज्य सचिव सुनील चौहान को रोहड़ू से ढली स्कूल तथा महासंघ के सदस्य रमेश चंद को टिक्कर से मशोबरा स्कूल स्थानांतरित किया गया है। इसी तरह शिलाई उपमंडल की हलाहं पाठशाला से पांचवी ट्रांसफर की खबर आई है। विद्यालय में शास्त्री के पद पर मनोज कुमार का तबादला ददाहू खंड के भाटगढ़ में किया गया है।

इससे पहले पिछले कल छह पदाधिकारियों के ट्रांसफर ऑर्डर हुए थे। वहीं, तबादलों से नाराज शिक्षक हाईकोर्ट की शरण में जाने के लिए तैयार हैं। सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों पर उच्च और प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय का शिकंजा कसने के बाद शिक्षकों ने अपने सांविधानिक अधिकारों का तर्क देते हुए हाई कोर्ट में तबादला आदेशों को चुनौती देने का फैसला लिया है। 


Spaka News
Next Post

घबराकर कंडक्टर बेहोश हो गया टिकट चैकिंग टीम को देखते ही, सवारियों में हड़कंप , जाने पूरी खबर

Spaka Newsकांगड़ा : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बैजनाथ से आशापुरी जा रही पHRTC की बस जैसे ही आशापुरी बस स्टैंड पहुंची तो परिचालक के अचानक बेसुध हो जाने से सवारियों मेंं हड़कंप मच गया। जब बस आशापुरी पहुंचने वाली थी इस दौरान विभाग की निरीक्षण टीम अचानक टिकट […]

You May Like