घबराकर कंडक्टर बेहोश हो गया टिकट चैकिंग टीम को देखते ही, सवारियों में हड़कंप , जाने पूरी खबर

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बैजनाथ से आशापुरी जा रही पHRTC की बस जैसे ही आशापुरी बस स्टैंड पहुंची तो परिचालक के अचानक बेसुध हो जाने से सवारियों मेंं हड़कंप मच गया। जब बस आशापुरी पहुंचने वाली थी इस दौरान विभाग की निरीक्षण टीम अचानक टिकट चैक करने के लिए आ पहुंची। बस में ज्यादा भीड़ होने के कारण परिचालक कुछ यात्रियों की टिकट नहीं काट पाया। विभागीय टीम को देखकर घबरा गया और बेसुध हो गया।

इससे वहां उपस्थित सवारियों में ये धारणा बन गई कि परिचालक ने कोई जहरीला पदार्थ गटक लिया है, लेकिन इस दौरान चालक ने सूझ-बूझ दिखाते हुए परिचालक को पंचरुखी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद आरएम पालमपुर तथा आरएम बैजनाथ परिचालक का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। इस संबंध में जानकारी देते हुए चिकित्सकों ने बताया कि परिचालक ने सुबह से कुछ नहीं खाया था। इस वजह से उसे हल्की दिक्कत आई थी। हालांकि, उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल: मौसी के घर साल भर होता रहा बच्ची का यौन शोषण ..............................................

Spaka Newsमंडी: हिमाचल प्रदेश में आए दिन महिलाओं के साथ अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिला मंडी के जोगिंद्रनगर से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस चौकी घट्टा में तिब्बती मूल की महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसे नेपाल से त्सेरिंग डोलकर नाम की […]

You May Like