पर्यटन स्थल सोलंगनाला में पर्यटकों ने मामूली कहासुनी पर तलवार निकाल ली। मामला सोलंगनाला का है। शनिवार को कुछ पर्यटकों की वाहन चालक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिस पर उन्होंने चालक की पिटाई कर दी जबकि एक पर्यटक ने गाड़ी से तलवार निकाल ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाहन चालक दिनेश पुत्र मनु शर्मा निवासी बनोंन, डाकघर दृबल तहसील जोगिंद्रनगर जिला मंडी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि जब वह शनिवार को सोलंगनाला में पर्यटकों को लेकर वापस आ रहा था तो स्कूल के पास अचानक 2 वाहन पजैरो ( सीएच 01 सीसी 8119) व होंडा सिटी कार (डीएल 3 एलबीए 1005) आए।
इस दौरान पजैरो के चालक ने वाहन चालक सागर नेगी को गाली दी, जिस पर चालक ने गाली न देने की बात कही। इसी बात पर होंडा सिटी गाड़ी में बैठे पर्यटकों ने छड़ी और तलवार निकाली और चालक की पिटाई कर दी, जिससे सागर नेगी को सिर पर चोटें आई हैं। सागर नेगी किन्नौर जिला से है तथा मनाली में पर्यटक वाहन चलाता है। पुलिस ने दिनेश की शिकायत पर आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506 व शस्त्र अधिनियम की धारा 25, 54 व 59 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार किए गए 6 पर्यटकों में एक हरियाणा का तथा 5 पंजाब के हैं। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।