कांगड़ा पुलिस ने चोरी के आरोपी को तीन महीने के बाद गिरफ्तार किया है। व्यक्ति पर बैंक में एक ग्राहक के बैग से 20 हजार रुपए उड़ाने का आरोप है। बैंक कर्मियों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ की। हुआ यूं कि 3 सितम्बर को पंजाब नैशनल बैंक की कांगड़ा शाखा में जोगीबल्ला के राम चंद अपने पोते के साथ पैसे निकालने आए थे। इस दौरान उन्होंने 50 हजार की राशि निकाली, जिसकों बैग में डाल इस दौरान आरोपी उनके पीछे खड़ा था और बैग पर उसकी नजर थी। उसने बड़े शातिराना तरीके से बैग से 20 हजार की गड्डी निकाल ली और भाग निकला। पीड़ित राम चंद के अनुसार जब उन्होंने अपना बैग चैक किया तो बैग से 20 हजार की गड्डी गायब थी। इसके बाद बैंक में अफरा तफरी मच गई। हालांकि सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद व्यक्ति का पता चल गया था, लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा था। बुधवार को अचानक 3 महीने के बाद आरोपी फिर से बैंक आया।
बैंक में तैनात कर्मियों ने उसे पहचान लिया, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित भी कर दिया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को बैंक में धर दबोचा। आरोपी की पहचान निखिल पुत्र विपिन कुमार निवासी पंजाब के रूप में हुई है। थाना प्रभारी भारत भूषण ने लूट के 3 महीने बाद आरोपी के गिरफ्त में आने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी की अन्य आपराधिक वारदातों में संलिप्तता की जांच भी की जाएगी।