हमीरपुर, 10 जनवरी : हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने 11 जनवरी व इसके बाद आयोजित होने वाली तमाम लिखित व दक्षता परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है। आयोग ने राज्य सरकार द्वारा 9 जनवरी 2022 को कोरोना महामारी के प्रसार पर अंकुश लगाने के मकसद से जारी निर्देशों की अनुपालना के तहत ये निर्णय लिया है।
आयोग के सचिव डाॅ. जितेंद्र कंवर ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि लिखित परीक्षाएं 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रियाएं व शाॅट हैंड व दक्षता परीक्षाओं को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं की नई तिथियों की अधिसूचना अलग से जारी की जाएगी।
यह है स्थगित परीक्षाओं का शेड्यूल
पोस्ट कोड 887 क्लर्क 11 जनवरी
पोस्ट कोड 891 स्टेनो टाइपिस्ट 12-13 जनवरी
पोस्ट कोड 925 एलडीआर क्लर्क 16 जनवरी
पोस्ट कोड 773 जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर 15 जनवरी
पोस्ट कोड 803 क्लर्क 15 जनवरी
पोस्ट कोड डाटा एंट्री ऑपरेटर 15 जनवरी
पोस्ट कोड 913 जूनियर ऑफिसर (पीएंडए) 21 जनवरी
पोस्ट कोड 856 साइंटिफिक असिस्टेंट वायस एनालसिस 21 जनवरी
पोस्ट कोड 850 लैब असिस्टेंट 21 जनवरी
पोस्ट कोड 853 साइंटिफिक असिस्टेंट 21 जनवरी
पोस्ट कोड 855 लैब असिस्टेंट 22 जनवरी
पोस्ट कोड 834 सेल्समैन 22 जनवरी
पोस्ट कोड 922 अकाउंटेंट 22 जनवरी
पोस्ट कोड 902 साइंटिफिक असिस्टेंट 22 जनवरी
पोस्ट कोड 852 साइंटिफिक असिस्टेंट 24 जनवरी
पोस्ट कोड 897 मेंटिनेंस सुपरवाइजर 24 जनवरी