हाई रिस्क देशों से आए नागरिकों को सात दिन का क्वारंटीन जरूरी……………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क कांगड़ा

कांगड़ा जिले में ओमीक्रोन वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग और सतर्क है। जिला प्रशासन ने दुनिया के 12 देशों यूरोप, यूनाइटेड किंगडम, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोटसवाना, चीन, मारीशस, न्यूजीलैंड, जिमबाव्बे, सिंगापुर, हांग कांग, इजरायल से जिले में आने वाले नागरिकों को सात दिन के लिए क्वारंटीन होना अनिवार्य किया गया है। उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि इन देशों से आने वाले नागरिकों का एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पंचायतीराज विभाग, शहरी विकास विभाग के अधिकारियों को उपरोक्त नागरिकों के क्वारंटीन की निगरानी भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है ताकि किसी भी स्तर पर वायरस के संक्रमण का खतरा नहीं हो। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं। सभी नागरिकों को कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करना अत्यंत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी, मास्क का उपयोग और हाथों को बार-बार धोने की शर्तों की नियमित तौर पर अनुपालना सुनिश्चित करने पर ही वायरस के संक्रमण से बचाव हो सकता है। बुखार, सर्दी जुकाम इत्यादि के लक्षण होने पर टेस्ट अवश्य करवाएं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य संस्थानों में टेस्ट की सुविधा निशुल्क प्रदान की जा रही है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल प्रदेश के कई विभागों में 554 पदों पर भर्ती, सरकार ने खोले रोजगार के द्वार............

Spaka Newsहमीरपुर। हिमाचल प्रदेश चयन आयोग (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) द्वारा जल्द 554 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आयोग द्वारा जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के 200, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (अकाउंट) के 78 और स्टेनो टाइपिस्ट के 66 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए 6 दिसंबर, 2021 […]

You May Like