प्रदेश सरकार औद्योगिक विकास को गति प्रदान कर स्वरोजगार सृजन के लिए प्रतिबद्धः उद्योग मंत्री…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

300 एकड़ क्षेत्र में विकसित होगा आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र

सोलन जिले के घीर औद्योगिक क्षेत्र में 300 एकड़ भूमि के उपयोग को लेकर रणनीति तैयार करने के लिए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता मंे गठित कैबिनेट उप-समिति की आज यहां उच्च स्तरीय बैठक आयोजित हुई।

उद्योग मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार औद्योगिक विकास को गति देने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं और उनसे जुड़ी वित्तीय व प्रबंधन संबंधी व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।

उन्होंने कहा कि 300 एकड़ भूमि पर आधुनिक बुनियादी ढांचा तैयार किया जाएगा, जिसमें विद्युत आपूर्ति, बेहतर जल प्रबंधन प्रणाली और हाई-स्पीड कनेक्टिविटी शामिल होगी, ताकि उद्योगों की स्थापना सुगमता से हो सके। इस परियोजना से राज्य की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा और युवाओं व स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

विस्तृत चर्चा के उपरांत समिति ने अंतिम लागत-लाभ विश्लेषण तैयार करने का निर्णय लिया जिसे अगली बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा।  

अतिरिक्त मुख्य सचिव आर.डी. नजीम ने परियोजना के लिए उपलब्ध विकल्पों के बारे में विस्तार से बताया।

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा, निदेशक उद्योग डॉ. युनूस, प्रबंध निदेशक एचपीएसआईडीसी ऋचा वर्मा, अतिरिक्त निदेशक उद्योग तिलक राज शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे। 


Spaka News
Next Post

हिमाचल में Bride Murder : शादी से 1 दिन पहले दुल्हन का कत्ल फिर बॉडी को लगाई आग, घर के पास मिला अधजला शव....

Spaka Newsऊना :  24 साल की युवती अंशिका के लिए बुधवार का दिन जिदंगी का सबसे अहम दिन था. वह शादी के बंधन में बंधने जा रही थी. लेकिन शादी से एक दिन पहले ही किसी ने उसकी हत्या कर दी. इस सनसनीखेज हत्याकांड की जानकारी मिलते ही लोगों के […]

You May Like