हिमाचल के स्कूलों की बदली टाइमिंग, अधिक गर्मी के कारण हुआ बदलाव,अब इतने बजे खुलेंगे स्कूल

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

पूरे देश में इन दिनों जबरदस्त गर्मी पड़ रही है। इसकी वजह से लोगों का जीना मुहाल हो रखा है और बच्चे से लेकर बूढों तक को घर से बाहर निकलने में परेशानी हो रही है। इस सब के बीच मौजूदा हालत को देखते हुए Himachal Pradesh की जयराम सरकार ने schools timings में बदलाव किया है।

हिमाचल प्रदेश में बढ़ती गर्मी के कारण स्‍कूलों का समय बदल दिया गया है। निदेशक उच्‍च शिक्षा डा.अमरजीत शर्मा की ओर से जारी पत्र में आदेश दिया गया है कि स्‍कूलों का समय सुबह सात बजे से साढ़े बारह बजे या साढ़े सात बजे से 12.50 बजे तक किया जा सकता है। सभी स्‍कूलों के प्रधानाचार्यों एवं मुख्‍याध्‍यापकों एवं जिला उपनिदेशकों को लिखे पत्र के मुताबिक इन आदेशों को उच्‍च प्राथमिकता देनी होगी।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में गर्मी के कई रिकार्ड टूटे हैं। ढाई दशक के बाद यह पहला ऐसा अप्रैल माह बीता है जिसमें हिमाचल प्रदेश में वर्ष नहीं हुई। और तो और मौसम विभाग के पूर्वानुमान भी दो तीन बार सही साबित नहीं हुए हैं। पंजाब से सटे ऊना जैसे क्षेत्रों मेंतो गर्मी का प्रकोप रहा ही है, कांगड़ा और मंडी जैसेजिलों में भी गर्मी पूरे उफान पर है।


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 3 मई 2022, Aaj Ka Rashifal 3 May 2022 : उधार देने से पहले अच्छी तरह विचार करें ये जातक

Spaka Newsदैनिक राशिफल / आज के राशिफल में नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार व दोस्तो के साथ संबंध व दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं व सेहत का भविष्यफल होता है। इस राशिफल के माध्यम से आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाबी प्राप्त कर सकते है।। यह […]

You May Like