मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने उपायुक्त कार्यालय शिमला द्वारा आज आपदा राहत कोष के लिए 51 हजार रुपये का अंशदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने उपायुक्त कार्यालय शिमला के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह प्रयास संकट की घड़ी में एकजुटता और करुणा की भावना को दर्शाते हैं।
मुख्यमंत्री ने व्यक्तियों, संगठनों और संस्थानों से आग्रह किया कि वे आगे आकर इस कोष में पूरे मन से योगदान दें। उन्होंने कहा कि सामूहिक सहयोग से आपदा से प्रभावित और संकट में फंसे लोगों को समय पर सहायता पहुंचाई जा सकती है। हर योगदान, चाहे वह छोटा हो या बड़ा, जीवन को फिर से संवारने में मदद करता है।