हिमाचल : स्कूल के बाहर व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी,पढ़े पूरी खबर………….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊनाः हिमाचल प्रदेश में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्तिथियों में होने की खबर सामने आई है। मामला प्रदेश के ऊना जिले के तहत आते पुलिस थाना कोट कहलूर के प्राइमरी स्कूल अपर दबट के पास का है।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बीचे 7-8 महिनों से दबट क्षेत्र में मेहनत मजदूरी का कार्य करता था और रात को रेन शेल्टर में आश्रय लेता था। इसके अलावा मृतक शराब का भी आदी था। क्षेत्र के लोग उसे पटवारी कह कर पुकारते थे। हालांकि, अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

इस दौरान बीते 27 मई को वह स्कूल से कुछ दूरी पर स्थित एक खड्ड किनारे बैठा हुआ था। जहां उसने लोगों से खून की उल्टियां तथा दस्त होने की बात कही। इस बीच अब उसका शव स्कूल के बाहर पेट के बल गिरा पड़ा हुआ बरामद हुआ है। इसकी सूचना पंचायत प्रधान व स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।

उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

जांच के दौरान मृतक के शव पर किसी भी तरह के चोट का कोई निशान नहीं मिला है। हालांकि, मृतक की दाहीनी बाजू पर मनोज रानी नाम का टैटू बना हुआ है। अब कहा जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। मामले की पुष्टि डीएसपी राजकुमार ने की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने रिज का दौरा कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की

Spaka Newsमुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज गरीब कल्याण सम्मेलन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के स्थल रिज शिमला का दौरा किया।मुख्यमंत्री ने आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए आयोजकों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री के संवाद के दौरान उचित […]

You May Like