मुख्यमंत्री ने रिज का दौरा कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज गरीब कल्याण सम्मेलन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के स्थल रिज शिमला का दौरा किया।मुख्यमंत्री ने आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए आयोजकों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री के संवाद के दौरान उचित सम्पर्क सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस को यातायात के सुचारू संचालन, बसों तथा अन्य वाहनों के लिए उचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।जय राम ठाकुर ने अधिकारियों से यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि आम जनता और पर्यटकों को इस बड़े आयोजन के कारण किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करने पड़े इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन, राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष खुशी राम बालनाहटा, हिमफेड के अध्यक्ष गणेश दत्त, प्रधान सचिव सूचना प्रौद्योगिकी डॉ. रजनीश सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 


Spaka News
Next Post

राज्य सरकार ने न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी कर कर्मकारों के हितों की रक्षा की

Spaka Newsश्रम एवं रोजगार विभाग हिमाचल प्रदेश के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम वेतन की दरों में बढ़ोतरी की है। यह बढ़ी हुई दरें 1 अपै्रल, 2022 से लागू होंगी और पूरे प्रदेश में निजी क्षेत्र के अन्तर्गत 19 अनुसूचित नियोजन […]

You May Like