चंबा में एक दिन के दौरान 105 नए मामले सामने आए है। कांगड़ा में 64 और मंडी में 66 नए मामलें सामने आए है।
संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा आने से राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढऩे लगी है। राज्य में बुधवार को कोरोना सक्रंमण के 327 नए मामले आए है। हिमाचल प्रदेश में संक्रमण ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। राज्य में एक्टिव मरीजों का आंकडा एक बार फिर से 2556 तक पहुंच गया है। चंबा में फिर से कोरोना का ब्लॉस्ट हुआ है। चंबा में एक दिन के दौरान 105 नए मामले सामने आए है। कांगड़ा में 64 और मंडी में 66 नए मामलें सामने आए है। इसके अलावा बिलासपुर में 19, हमीरपुर में 35, किन्नौर में दो, कुल्लू में 33, लाहुल-स्पीति में 13, शिमला में 27, सिरमौर में शून्य, सोलन में पांच और ऊना में भी पांच नए मामले सामाने आए है।
राज्य में एक्टिव मरीजों को आंकड़ा बीते दिनों के दाौरान 500 करीब पहुंच गया था। मगर बीते दिनों के दोरान एकाएक एक्टिव मरीजों के आकड़ों में लगातार बढ़ोतरी आने लगी है। नए मामलों के आने के साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 2556 तक पहुंच गया है। एक ही सप्ताह के दौरान एक्टिव मरीजों को आंकड़ा 2500 मरीजों के पार हो गया है। प्रदेश में लगातार एक्टिव मरीजों की संख्यां में बढ़ोतरी आ रही है। चिकित्सक इसको तीसरी वैब की ओर इशारा कर रहे हैै। चिकित्सकों को कहना है कि अगर समय रहते ही इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है तो प्रदेश में पहले की तरह स्थिति ओर विकराल हो जाएगाी। जिलाभर में एक्टिव मरीजों के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो बिलासपुर में 152, चंबा में 652, हमीरपुर में 262, कांंगडा में 385, किन्नौर में 27, कुल्लू में 152, लाहुल-स्पीति में 53, मंडी में 437, शिमला में 324, सिरमौर में 17, सोलन में 39, और ऊना में 56 लोग एक्टिव चल रह है। प्रदेश में बुधवार को दो लोगों की मौते हुए है। एक मौत कांगडा ओर एक मौत शिमला में हुई है।