नेहरू युवा केंद्र शिमला द्वारा ग्रामीण युवाओं को नशे से दूर रहने के प्रति किया गया एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला में आज नेहरू युवा केंद्र शिमला द्वारा क्रांति युवा मंडल काग कुफटू में नशे से दूर रहने के प्रति युवाओं को जागरूक किया गया । इस कार्यशाला में 50 से अधिक ग्रामीण युवाओं ने भाग लिया। इस एक दिवसीय कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता सुश्री शीला जी ने अपने विचार साझा किए। उन्होंने  कहा कि नशा एक धीमा जहर है। इसके सेवन से मनुष्य का जीवन अंधकार में डूब रहा है। नशे की लत युवाओं को पथभ्रष्ट कर रही है।

उन्होंव बताया कि नशा चाहे किसी भी प्रकार का हो, इससे मानसिक व शारीरिक नुकसान पहुंचता है। युवाओं को मादक पदार्थो का सेवन करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं में खेलों के प्रति रुचि उन्हें नशे से दूर रखने में सहायक होती है।  इस अवसर पर उन्होंने सभी से जिला शिमला को नशा मुक्त करने की अपील की।

इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी मनीषा शर्मा ने बताया कि इस तरह के कार्यशाला के आयोजन से ग्रामीण युवाओं को नशे से दूर करने का एक प्रयास है। उन्होंने बताया कि नेहरू युवा केंद्र जिला में स्वच्छ भारत मिशन – स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप, गंदगी मुक्त भारत अभियान, स्वछता पखवाड़ा, जल शक्ति अभियान, पोषण माह आदि का युवा मंडलों, युवा स्वयंसेवकों और ग्राम समुदायों की भागीदारी के साथ जिला वासियों को जागरूक करता है।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने नादौन और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की विकासात्मक परियोजनाओं की समीक्षा की

Spaka Newsमुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज हमीरपुर जिले के नादौन क्षेत्र के सेरा विश्राम गृह में जिला के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नादौन और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को इन परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने के दिशा-निर्देश जारी किए।मुख्यमंत्री ने […]

You May Like