IGMC के गर्ल्स हॉस्टल से गिरकर पालमपुर के युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला : आईजीएमसी के मेडिकल हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर एक युवक की मौ-त हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की मध्य रात्रि के समय मेडिकल हॉस्टल में एक युवक गिर गया था जिसे एम्बुलेंस में इलाज के लिए अस्पताल आईजीएमसी पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टर ने इसे मृत घोषित किया है। बताया जा रहा है कि देर रात हॉस्टल के बाहर कुछ गिरने की आवाज आई तो सभी हॉस्टल में रहने वाले छात्राओं ने जब बाहर देखा तो दीवार के साथ लगकर एक युवक गिर पड़ा था। मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस को बुलाया और तुरंत आईजीएमसी ले गए लेकिन सिर पर चोट लगने के कारण युवक की मौ-त हो चुकी थी। युवक की पहचान करण पटियाल 22 वर्षीय के रूप में हुई है। मृतक पालमपुर का रहने वाला था और एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ाई करता था। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि गर्ल्स हॉस्टल की चौथी मंजिल में युवक देर रात पहुंचा कैसा? पुलिस मामले के तह तक जांच कर रही है। हॉस्टल के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं

आईजीएमसी के सीएमओ डॉ. महेश ने बताया, “देर रात उनके पास य युवक 108 एंबुलेंस में लाया गया था. जिसकी मौत हो चुकी थी. युवक के सिर पर चोट लगी थी, लेकिन शव का पोस्टमार्टम करने के बाद ही मौत के असल कारणों के बारे में पता चल पाएगा.”


Spaka News
Next Post

पश्चिम बंगाल की घटना शर्मनाक, दोषियों को जल्द मिले सजा : हिमाचल मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यूनियन

Spaka Newsपश्चिम बंगाल की घटना शर्मनाक, दोषियों को दी जाए कड़ी सजा: हिमाचल मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यूनियनशिमला: पश्चिम बंगाल के एक मेडिकल कॉलेज में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या का मामला शर्मनाक है। इतना ही नहीं मानवता को शर्मसार करने वाला है। हिमाचल मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यूनियन […]

You May Like