पश्चिम बंगाल की घटना शर्मनाक, दोषियों को दी जाए कड़ी सजा: हिमाचल मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यूनियन
शिमला: पश्चिम बंगाल के एक मेडिकल कॉलेज में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या का मामला शर्मनाक है। इतना ही नहीं मानवता को शर्मसार करने वाला है। हिमाचल मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यूनियन शिमला इकाई ने इस शर्मनाक और अमानवीय कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की है। यूनियन ने बंगाल सरकार और केंद्र सरकार से दोषियों को जल्द पकड़ने के लिए उचित कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि दोषियों को शीघ्र पकड़कर सलाखों के पीछे डाला जाए और कानूनन रूप से कड़ी सजा भी दी जाए।
यूनियन के अध्यक्ष संजय वर्मा, सचिव राकेश सकलानी ने संयुक्त बयान में कहा कि यूनियन हड़ताली डॉक्टरों के साथ खड़ी है। साथ ही वे हड़ताल का भी समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि भविष्य में डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर उचित कानून बने। ऐसा न करने पर आंदोलन को उग्र किया जाएगा।