हिमाचल प्रदेश में लागू चुनाव आचार संहिता के मध्यनजर सिरमौर की पांवटा साहिब पुलिस काफी चौंकनी है। बाहरी राज्य से आने वाले सभी वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है। इसी कड़ी में वीरवार को पुलिस ने बहराल बैरियर पर दिल्ली नंबर की एक टोयोटा कार (DL 8CAB-0439) को तलाशी के लिए रोका।
इस दौरान पुलिस को कार से बिना बिल की 3 किलो 270 ग्राम सोने व डायमंड की ज्वेलरी बरामद हुई। ज्वेलरी की कीमत एक करोड़ 60 लाख से अधिक आंकी जा रही है। पुलिस ने जब चालक से ज्वेलरी के दस्तावेज मांगे तो वह दिखाने में असमर्थ रहा।
लिहाजा, पुलिस ने मामले को एक्साइज विभाग के सुपुर्द कर दिया। वहीं एक्साइज विभाग ने ज्वेलरी के मालिक से नौ लाख 35 हजार का जुर्माना वसूला है। बताया जा रहा है कि चालक ज्वेलरी को लेकर करोल बाग़ दिल्ली से देहरादून जा रहा था।
गौरतलब है कि पांवटा साहिब में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक पुलिस द्वारा करोड़ों के कैश की बरामदगी की जा चुकी है। अवैध शराब पर भी पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।
डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि ज्वेलरी बरामद होने के मामले को एक्साइज विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार अवैध कारोबार पर नजर रखे हुए है। वहीं बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है।