हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े शिक्षण संस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने अपने प्राेफेसर पर गलत मैसेज भेजने के आरोप लगाए हैं। जिसकी सूचना मिलने के बाद पूरे विवि प्रशासन में खलबली मच गई है। छात्रा के पक्ष रखने के लिए विद्यार्थी परिषद भी सामने आई है और विवि प्रशासन मामले पर कार्रवाई करने के लिए बैठकें करने में जुटा है। जानकारी के मुताबिक सीयू के एमबीए विभाग के एक प्रोफेसर ने अपनी एक छात्रा को वाटसएप में कुछ संदिग्ध एवं असहनीय संदेश भेजे। प्राेफेसर की ओर से छात्रा को प्यार भरे मैसेज भेज दिए। प्रोफेसर पिछले कई दिनों से ऐसा कर रहा था। इसको लेकर छात्रा ने अपने स्वजनों से बात भी की। स्वजनों के बात करने के बाद छात्रा ने विभाग को इस संबंध में शिकायत की है।
छात्रा की शिकायत के बाद शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने धौलाधार परिसर दो में धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद एमबीए विभाग के मुखियों और स्टाफ ने शिकायतकर्ता और आरोपित को सामने बुलाकर बैठक की। चिंता की बात यह है कि छात्रा की शिकायत पर पहले विभाग के कुछ प्रोफेसर इस मामले पर लीपापोती करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन छात्रा ने बैठक में ही प्रोफेसर की ओर से भेज गए संदेश पेश किए। जिस पर छात्रा की ओर से लगाए गए आरोप सही पाए गए। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त प्राेफेसर के खिलाफ ऐसी कुछ बातें सामने आ चुकी हैं। वहीं बैठक के दौरान विभाग के सदस्य भी आरोपित प्रोफेसर के पक्ष में संतुष्ट नजर नहीं आए हैं और आगामी कार्रवाई को लेकर विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। उधर दूसरी ओर विद्यार्थी परिषद इस बात को अड़ चुकी है कि जब तक उक्त प्राेफेसर को निलंबित नहीं करते, तब तक विद्यार्थी परिषद आंदोलन करती रहेगी, क्योंकि यह प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा का सवाल है। मामले अभी तक पुलिस तक नहीं पहुंचा है।