हिमाचल- हरियाणा सीमा में कार से 1.60 करोड़ के सोने व हीरे के आभूषण बरामद, 9 लाख जुर्माना………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश में लागू चुनाव आचार संहिता के मध्यनजर सिरमौर की पांवटा साहिब पुलिस काफी चौंकनी है। बाहरी राज्य से आने वाले सभी वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है। इसी कड़ी में वीरवार को पुलिस ने बहराल बैरियर पर दिल्ली नंबर की एक टोयोटा कार (DL 8CAB-0439) को तलाशी के लिए रोका।

इस दौरान पुलिस को कार से बिना बिल की 3 किलो 270 ग्राम सोने व डायमंड की ज्वेलरी बरामद हुई। ज्वेलरी की कीमत एक करोड़ 60 लाख से अधिक आंकी जा रही है। पुलिस ने जब चालक से ज्वेलरी के दस्तावेज मांगे तो वह दिखाने में असमर्थ रहा।

लिहाजा, पुलिस ने मामले को एक्साइज विभाग के सुपुर्द कर दिया। वहीं एक्साइज विभाग ने ज्वेलरी के मालिक से नौ लाख 35 हजार का जुर्माना वसूला है। बताया जा रहा है कि चालक ज्वेलरी को लेकर करोल बाग़ दिल्ली से देहरादून जा रहा था।

गौरतलब है कि पांवटा साहिब में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक पुलिस द्वारा करोड़ों के कैश की बरामदगी की जा चुकी है। अवैध शराब पर भी पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।

डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि ज्वेलरी बरामद होने के मामले को एक्साइज विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार अवैध कारोबार पर नजर रखे हुए है। वहीं बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है।


Spaka News
Next Post

गुरू शिष्या का रिश्ता तार-तार : सीयू के प्रोफेसर ने छात्रा को भेजे प्रेम भरे मैसेज, इस तरह हुआ खुलासा......

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े शिक्षण संस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने अपने प्राेफेसर पर गलत मैसेज भेजने के आरोप लगाए हैं। जिसकी सूचना मिलने के बाद पूरे विवि प्रशासन में खलबली मच गई है। छात्रा के पक्ष रखने के लिए विद्यार्थी परिषद भी सामने आई है और […]

You May Like