हिमाचल में लोगों को भयंकर गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 12 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू के कुछेक क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान अन्य क्षेत्रों में बादल छाए रह सकते हैं। इससे तापमान में हल्की गिरावट की उम्मीद की है।
मौसम विभाग के मुताबिक 12 और 13 अप्रैल को मध्य व अधिक ऊंचे क्षेत्रों में बारिश का पूर्वानुमान है। 13 अप्रैल को कुछेक स्थानों पर आंधी एवं तूफान को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 10 व 11 अप्रैल को प्रदेशभर में मौसम साफ रहेगा। मैदानी व मध्यम ऊंचे क्षेत्रों में लू चलने की चेतावनी दी गई है। प्रदेश में मार्च और अप्रैल में ही मई-जून जैसी गर्मी पड़ रही है।