हिमाचल में बदलेगा मौसम का मिजाज गर्मी से मिल सकती है राहत, 3 दिन तक बारिश की संभावना…..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल में लोगों को भयंकर गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 12 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू के कुछेक क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान अन्य क्षेत्रों में बादल छाए रह सकते हैं। इससे तापमान में हल्की गिरावट की उम्मीद की है।

मौसम विभाग के मुताबिक 12 और 13 अप्रैल को मध्य व अधिक ऊंचे क्षेत्रों में बारिश का पूर्वानुमान है। 13 अप्रैल को कुछेक स्थानों पर आंधी एवं तूफान को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 10 व 11 अप्रैल को प्रदेशभर में मौसम साफ रहेगा। मैदानी व मध्यम ऊंचे क्षेत्रों में लू चलने की चेतावनी दी गई है। प्रदेश में मार्च और अप्रैल में ही मई-जून जैसी गर्मी पड़ रही है।


Spaka News
Next Post

शादी के दो महीने बाद 20 वर्षीय नवविवाहिता ने कमरे में लगा लिया फंदा , जाने पूरा मामला

Spaka Newsबिलासपुरः हिमाचल प्रदेश में एक 20 वर्षीय विवाहित महिला द्वारा पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या करने की खबर सामने आई है। मामला प्रदेश के बिलासपुर जिले स्थित घुमारवीं पुलिस थाना के तहत आते औहर पंचायत का है।  बताया जा रहा है कि जिस वक्त महिला ने फंदा लगाया उस वक्त […]

You May Like