हिमाचल : पॉल टेक्निकल कॉलेज की छात्रा पंखे से झूली,पढ़ाई में थी अव्वल, आत्महत्या समझ से परे

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में ताजा मामला कुल्लू जिले का है, जहां जिला मुख्यालय से करीब चार किलोमीटर दूर राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सेउबाग की एक छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार छात्रा ने अपने क्वार्टर में लगे पंखे से लटककर यह खौफनाक कदम उठाया। मृतका मंडी जिले के थुनाग की रहने वाली बताई जा रही है। बतौर रिपोर्ट्स, जब सुबह के वक्त काफी समय बीत जाने के बावजूद भी छात्रा का कमरा नहीं खुला तो मकानमालिक ने इस बारे में पुलिस और लड़की के घर वालों को सूचना दी।

यह खबर पाते ही मृतका के घर वाले फौरन ही अपनी बेटी के क्वार्टर पहुंच और पुलिस के आने का इंतज़ार किया। इसके बाद पुलिस के आने पर जब दरवाजा तोड़ा गया तो छात्रा पंखे से लटकी हुई मिली। इसके बाद पुलिस ने मृतका के शव को फंदे से उतारकर अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया।

इसके साथ ही पुलिस ने इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिरकार युवती ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया। पुलिस द्वारा छात्रा के दोस्तों और कॉलेज के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

इस बारे में जानकारी देते हुए बहुतकनीकी कॉलेज सेउबाग के प्रधानाचार्य डीआर शर्मा ने द्वारा बताया गया कि 17 वर्षीय छात्रा इलेक्ट्रिकल द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। पढ़ाई में भी काफी अच्छी थी। थोड़ी बीमार रहती थी और मंगलवार को अस्पताल में उपचार भी लिया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा द्वारा मामले की पुष्टि की गई है।


Spaka News
Next Post

युवाओं को रोजगार प्रदाता बनाने में अहम भूमिका निभा रही मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनाः जय राम ठाकुर

Spaka Newsमुख्यमंत्री ने बाहरा विश्वविद्यालय में हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त प्लेसमेंट अभियान कार्यक्रम को सम्बोधित कियाप्रदेश सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि हिमाचल प्रदेश के युवा रोजगार के पीछे भागने की बजाय रोजगार प्रदाता बन सकें। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने […]

You May Like