राजधानी शिमला के जाखू क्षेत्र में सरकारी राशन डिपो चलाने वाले एक युवक ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है और न ही घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद हुआ है।
मृतक की पहचान अम्मी लाल (34) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से शिमला जिला के डोडरा क्वार का रहने वाला था। जानकारी अनुसार अम्मी लाल जाखू में उचित मूल्य की दुकान (डिपो) चलाता था और आज सुबह इसी डिपो में फंदा लगाकर उसने आत्महत्या की। इसका पता लगने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अम्मी लाल शहर के भराडी इलाके में पत्नी व एक बेटे संग रहता था।
एएसपी शिमला सुनील नेगी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला पाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की असल वजह साफ होगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।छोटा शिमला सदर थाना पुलिस द्वारा इस मामले में कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।