ऊना : जिला मुख्यालय से सटे एक गांव की करीब 17 वर्षीय युवती द्वारा अपनी ही मां के सिर पर वार कर घर से फरार होने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. युवती नाबालिग बताई गई है. वहीं, पुलिस ने घटना के संबंध में मां की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप में केस दर्ज किया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी 17 साल की बेटी जिला मुख्यालय के एक कंप्यूटर सेंटर में शिक्षा ग्रहण कर रही है. उन्होंने एक दिन पहले घर में एक अज्ञात मोबाइल फोन पड़ा देखा, जिसके संबंध में परिजनों से छानबीन की, लेकिन उनकी बेटी ने उनके हाथ से वह मोबाइल छीना और खुद को वॉशरूम में बंद कर लिया, जबकि उसके बाद में मोबाइल फोन घर में कहीं भी नहीं मिल पाया.
महिला का कहना है कि बेटी को शिक्षण संस्थान जाने से रोकने के चलते उसने मां के सिर पर घर में पड़ी एक प्रेस से वार कर दिया, जिससे महिला बेहोश हो गई. इसी दौरान युवती घर से भागने में सफल रही, जबकि जाते जाते अपने दादा से ही किराए के लिए रोजमर्रा की तरह पैसे भी लिए. हालांकि महिला ने परिजनों की मदद से युवती को हर जगह खोजने का प्रयास किया, लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं लग पाया.