माननीय प्रधानमंत्री ने रोज़गार मेले की 7वें संस्‍करण के दौरान एसजेवीएन में भर्ती हुए 196 युवाओं को वर्चुअली नियुक्ति पत्र प्रदान किए

Avatar photo Spaka News
Spaka News

श्री नन्‍द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने अवगत करवाया कि राष्ट्रव्यापी रोजगार मेला –
मिशन मोड भर्ती अभियान के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा एसजेवीएन में भर्ती हुए 196
युवाओं को वर्चुअली नियुक्ति पत्र प्रदान किए ।
श्री नन्‍द लाल शर्मा ने कहा कि आज रोजगार मेले के 7वें संस्‍करण के दौरान कंपनी के विभिन्न क्षेत्रों में
नवनियुक्त फील्ड अधिकारियों, फील्ड इंजीनियरों और कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए। इससे
पहले जनवरी 2023 में एसजेवीएन में विभिन्न विधाओं में 17 फील्ड अधिकारी और कनि.फील्‍ड अधिकारी एवं
इंजीनियरों की भर्ती की गई थी। एसजेवीएन ने इस वित्तीय वर्ष के दौरान एसजेवीएन में अप्रेटिंसशिप प्रशिक्षण
के लिए 500 से अधिक अभ्‍यर्थियों को ऑफर लेटर भी जारी किए हैं। इससे पहले वर्ष 2021 एवं 2022 में,
एसजेवीएन ने 276 फील्ड अधिकारियों एवं इंजीनियरों, कनि. अधिकारियों एवं इंजीनियरों तथा कामगारों को
निश्चित कार्यकाल नियुक्तियों के रूप में भर्ती किया था।
“एसजेवीएन देश के युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान करने की इस पहल में गर्व से योगदान दे रहा
है। एसजेवीएन ने 31 दिसंबर 2023 से पहले 300 से अधिक युवाओं की भर्ती के लिए एक रोड मैप तैयार
किया है।
इस मिशन का लाभ परियोजनाओं के आसपास रहने वाले लोगों तक पहुंचाने के लिए, एसजेवीएन ने
संबंधित परियोजनाओं के ग्रुप ‘सी’ और ‘डी’ श्रेणी के पदों की भर्ती के लिए परियोजना से संबंधित
परिवारों/परियोजना से संबंधित क्षेत्र के लोगों के लिए 25 प्रतिशत आरक्षण रखा है।


Spaka News
Next Post

प्रतिनिधिमंडल ने आपदा राहत में लाहौल-स्पीति को 6 करोड़ रुपये प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया

Spaka Newsलाहौल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र के विधायक रवि ठाकुर के नेतृत्व में स्पीति क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट कर उन्हें क्षेत्र की विभिन्न मांगों से अवगत करवाया।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने भारी बर्फबारी के कारण चंद्रताल, कुगती दर्रा और पिन […]

You May Like