हिमाचल में अगले तीन दिन लू चलने की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी ………………………………….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला (Shimla) . हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)में अप्रैल के महीने में गर्मी ने प्रचंड रूप धारण कर लिया है. पारा लगातार बढ़ रहा है.

मैदानों से लेकर पहाड़ों तक भीषण गर्मी पड़ रही है. राज्य के निचले व मैदानी क्षेत्रों में झुलसाने वाली गर्मी से बचने के लिए लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह तापमान में और वृद्धि होगी.

मौसम विभाग ने मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में लू चलने की चेतावनी जारी करते हुए अगले तीन दिनों तक अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Shimla) के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि आठ अप्रैल तक राज्य में बारिश होने के आसार नहीं हैं. ऐसे में गर्मी के तेवर और तीखे होंगे. उन्होंने कहा कि 5, 6 व 7 अप्रैल को मैदानी तथा मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में लू चलने की आशंका है.

ऊना राज्य में सबसे गर्म बना हुआ है. सोमवार (Monday) को अधिकतम तापमान ऊना में 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है. इसके अलावा बिलासपुर (Bilaspur) में 36, सुंदरनगर में 34.9, हमीरपुर में 34.8, कांगड़ा में 34.2, धर्मशाला (Dharamshala)में 33, भुंतर में 32.5, सोलन में 32, शिमला (Shimla) में 24.8, कल्पा में 23.6, डलहौजी में 22, कुफरी में 19.1 और केलंग में 16.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.


Spaka News
Next Post

हिमाचल सरकार का बड़ा ऐलान,अब एक हजार रुपये में बनेगा तीन साल के लिए हिम केयर कार्ड

Spaka Newsअब लाभार्थी तीन साल के लिए अपनी संबंधित श्रेणी के अनुसार सिर्फ 365 व 1000 का भुगतान करेगा। पहले कार्ड के तीन साल के लिए तीन हजार रुपये लिए जा रहे थे। सरकार ने इस बजट सत्र के दौरान यह घोषणा की थी कि अब एक साल की बजाय […]

You May Like