हिमाचल सरकार का बड़ा ऐलान,अब एक हजार रुपये में बनेगा तीन साल के लिए हिम केयर कार्ड

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

अब लाभार्थी तीन साल के लिए अपनी संबंधित श्रेणी के अनुसार सिर्फ 365 व 1000 का भुगतान करेगा। पहले कार्ड के तीन साल के लिए तीन हजार रुपये लिए जा रहे थे। सरकार ने इस बजट सत्र के दौरान यह घोषणा की थी कि अब एक साल की बजाय तीन साल के लिए हिम केयर योजना में पंजीकरण हो सकेगा।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के वल्लभ कॉलेज मंडी के सालाना समारोह में संबोधित हुए कहा कि हिमाचल सरकार की हिमकेयर कार्ड योजना में पंजीकरण के लिए अब तीन साल के 365 या एक हजार रुपये ही लगेंगे। इस संबंध में अधिसूचना जारी हो गई है। इसके तहत लाभार्थी तीन साल के लिए अपनी संबंधित श्रेणी के अनुसार सिर्फ 365 व 1000 का भुगतान करेगा। पहले कार्ड के तीन साल के लिए तीन हजार रुपये लिए जा रहे थे।

सरकार ने इस बजट सत्र के दौरान यह घोषणा की थी कि अब एक साल की बजाय तीन साल के लिए हिम केयर योजना में पंजीकरण हो सकेगा। हिम केयर कार्ड योजना के तहत सरकार कार्ड धारक परिवार का पांच लाख रुपये तक मुफ्त उपचार करवाती है।  इसके लिए सरकार ने सरकारी सहित निजी अस्पताल भी पंजीकृत किए हैं। कार्ड का पंजीकरण अब पूरे साल होगा। अभी इसकी अवधि जनवरी से मार्च तीन महीने थी। हिमाचल में 2 लाख 40 हजार लोगों ने हिमकेयर कार्ड बनाए हैं। इन लोगों को उपचार के लिए 218 करोड़ रुपये की निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की है।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता की....

Spaka Newsविद्यार्थियों से निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों को उनके घर-द्वार पर बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने यह बात मंडी स्थित वल्लभ राजकीय महाविद्यालय के 71वें वार्षिक पुरस्कार वितरण […]

You May Like