ऊना: हिमाचल प्रदेश में जारी सड़क हादसों का दौर कहीं से भी थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। इसी कड़ी में सूबे के ऊना जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां एक तेज रफ़्तार कार की चपेट में आने से एक 8 वर्षीय बच्चे की जान चली गई। यह हादसा अंब के तहत गांव भैरा में हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा उस वक्त पेश आया जब बच्चे के माता पिता खेत में गेंहू की कटाई नकारने को जा रहे थे। इस दौरान उनका छोटा बच्चा उनके पीछे-पीछे चल रहा था। इसी बीच तेज रफ़्तार कार ने बच्चे को टक्कर मारकर उड़ा दिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही बच्चे की जान चली गई।
इस घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक मौके से नौ दो ग्यारह हो गया। बताया गया कि हादसे के वक्त जान गंवाने वाले बच्चे का एक छोटा भाई और बहन भी मौके पर ही मौजूद थे। जान गंवाने वाले बच्चे की पहचान मोनू पुत्र राम नरेश निवासी हरदेई उत्तर प्रदेश के रूप में की गई है। मृतक बच्चा पिछले काफी समय से परिवार संग उपमंडल अंब में रह रहा था।
इस बीच हादसा होने की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच अमल में लाइ जा रही है। पुलिस द्वारा कार चालाक की तलाश भी शुरू कर दी गई है। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है।