शिमला के चौपाल में HRTC बस हादसे का शिकार,पलट कर पार्किंग में जा गिरी..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला, चौपाल के सराह बस स्टैंड में HRTC बस No HP-03B 6172 बस अड्डे में पलट कर पार्किंग में जा गिरी। हादसे के वक्त बस में चालक पवन कुमार, परिचालक धर्म प्रकाश सहित आधा दर्जन यात्री सवार थे। लेकिन किसी को ज्यादा चोटें नहीं आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बस तारा देवी/ नेरूवा बस डिपो की है। जो सुबह 6:30 बजे सराह से चौपाल जाती है।


Spaka News
Next Post

बालूगंज क्रॉसिंग से बालूगंज चौक तक मार्ग यातायात हेतु बहाल, 25 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार की तय।

Spaka Newsशिमला, बालूगंज क्रॉसिंग से बालूगंज चौक तक का मार्ग यातायात हेतु बहाल कर दिया गया है। जिला दंडाधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 और 117 के तहत उक्त मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को मंजूरी दे दी है।अनुपम कश्यप ने कहा कि संयुक्त निरीक्षण […]

You May Like

Open

Close
<