बालूगंज क्रॉसिंग से बालूगंज चौक तक मार्ग यातायात हेतु बहाल, 25 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार की तय।

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला, बालूगंज क्रॉसिंग से बालूगंज चौक तक का मार्ग यातायात हेतु बहाल कर दिया गया है। जिला दंडाधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 और 117 के तहत उक्त मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को मंजूरी दे दी है।
अनुपम कश्यप ने कहा कि संयुक्त निरीक्षण समिति ने सोमवार को मौके का निरीक्षण किया। इस समिति में उप मंडलाधिकारी शिमला शहरी, डीसीपी ट्रेफिक, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग धामी और क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी शामिल थे। समिति की रिपोर्ट के बाद इस मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की यातायात व्यवस्था बहाल कर दी गई है।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि उक्त मार्ग पर वाहनों को 25 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार तय की गई है। बालूगंज की तरफ जाने वाली बसों के लिए बस स्टॉप सीएमपी पोस्ट के नजदीक बनाया गया है। वहीं बालूगंज से पुराना बस स्टैंड की ओर आने वाली बसों के लिए सीजीएसटी शिमला मंडल कार्यालय के पास बस स्टॉप बनाया गया है। बालूगंज की तरफ जाने के लिए वाहन नीचे की तरफ बने नए मार्ग का इस्तेमाल करेंगे जबकि शिमला की तरफ जाने के लिए वाहन पुराने मार्ग का इस्तेमाल करेंगे।

गत दिनों भूस्खलन के चलते उक्त मार्ग बंद हो गया था। हांलाकि मरम्मत कार्य के दौरान मौसम खराब होने के कारण कई चुनौतियों को सामना करना पड़ा था। इस मार्ग की बहाली के लिए लोक निर्माण विभाग की टीम ने तीव्रता से कार्य किया है।


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 3 सितंबर 2024, Aaj Ka Rashifal 3 September 2024 :  खास व्यक्ति से मुलाकात होगी, अजनबी पर भरोसा ना करें, पढ़ें राशिफल…..

Spaka Newsराशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। राशिफल एक प्रकार का ज्योतिषीय विश्लेषण होता है जिसमें एक व्यक्ति के जन्म की तिथि, समय और स्थान के आधार पर उनके भविष्यफल का विवरण प्रदान किया जाता है। यह विश्लेषण व्यक्ति की राशि के आधार […]

You May Like