हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत…….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊना: हिमाचल के ऊना जिला में एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। व्यक्ति का सिर धड़ से ही अलग हो गया। हादसा देर रात को रेलवे स्टेशन अंब के प्लेटफार्म के पास हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन से हुआ है। हालांकि पुलिस इस मामले को आत्महत्या के ऐंगल से देख रही है। लेकिन मामले के असल कारणों का जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा।

मृतक व्यक्ति की पहचान गंगा सिंह राठौर 34 पुत्र रामाधार निवासी जनौन के उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। रेलवे पुलिस ने व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मृतक व्यक्ति के परिजनों को भी सूचना दे दी है।

मिली जानकारी के अनुसार गंगा सिंह राठौर पत्नी अपने तीन वर्ष के बच्चे व भाई के साथ ज्वालाजी में रहता था और वहां पर गोलगप्पे बेचने का काम करता था।। बताया जा रहा है कि बीती रात को वह कहीं जाने के लिए अंब रेलवे स्टेशन पर आया था। रात को जब हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन (Himachal Express Train) अंब रेलवे स्टेशन से चिंतपूर्णी मार्ग रेलवे स्टेशन के लिए निकली ही थी कि इसी बीच प्लेटफार्म के करीब 100 मीटर आगे व्यक्ति ट्रेन के नीचे आकर कट गया। हादसे में गंगा सिंह का गर्दन उसके धड़ से अलग हो गई। रेलवे पुलिस के सब इंस्पेक्टर पुरुषोत्तम सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद स्वजन के हवाले कर दिया है। गंगा सिंह के साथ यह दुर्घटना किस तरह हुई है इसकी जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान उसके फोन से हुई है। दरअसल मृतक की पत्नी बार-बार उसको फोन कर रही थी, जिसे किसी के भी द्वारा अटेंड नहीं किया जाता था। उन्होंने बताया कि जब मौके पर पहुंचे उस दौरान उसकी पत्नी का फोन आया और उन्होंने फोन उठाया। जिस पर उन्होंने उसकी पत्नी को गंगा सिंह राठौर के साथ हादसा हो जाने की बात बताई। सूचना मिलने के बाद उसका भाई कमल सिंह राठौर व अन्य रिश्तेदार मौका पर पहुंचे।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने दिवंगत प्रवीण शर्मा के परिजनों से संवेदनाएं व्यक्त कीं

Spaka Newsमुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज हिमुडा के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा के घर पर शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के साथ अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त कीं। प्रवीण शर्मा का पिछले महीने की 4 तारीख को ऊना जिले के अंब में निधन हो गया था।  मुख्यमंत्री ने […]

You May Like