हिमाचल : नलवाड़ मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में चले लात घूंसे, पुलिस व युवाओं में झड़प………….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी. नलवाड़ मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में जमकर लात घूंसे चले। शराब के नशे में धुत दो गुटों में छिड़ी बहसबाजी मारपीट तक जा पहुंची। दोनों पक्षों के युवक एक दूसरे पर लातों और मुक्कों से हमला कर रहे थे। झगड़ा इतनी बढ़ गया कि पुलिस कर्मियों को भी हुड़दंगियों को काबू करने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। लेकिन इससे पहले कि पुलिस हुड़दंगियों को पकड़ती, वे वहां से रफुचक्कर हो गए। इस घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार पहली सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक निंजा प्रस्तुति दे रहे थे। कार्यक्रम के अंतिम क्षणों में पंडाल के बाहर खड़े दो गुटों के युवकों में किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई। देखते ही देखते युवक आपस में गुत्थमगुत्था हो गए। यही नहीं शराब के नशे में धुत्त युवक छुड़ाने पहुंचे पुलिस कर्मियों से भी उलझ गए। इसके बाद पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए उन्हें वहां से खदेड़ना शुरू कर दिया।

इस दौरान डीएसपी दिनेश कुमार और थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने कुछ युवाओं को घटनास्थल से खदेड़ा और कुछ युवकों को थाना ले जाया गया। डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया पहली सांस्कृतिक संध्या में हुड़दंगी युवाओं को पकडऩे के लिए वीडियो फुटेज खंगाली जा रही है। उनकी पहचान कर उन्हें जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस दौरान शराब के नशे में धुत करीब आठ लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। सिविल अस्पताल में उनका मेडिकल करवाया गया है। उनसे नियमों के तहत जुर्माना वसूला जाएगा और भविष्य में ऐसा नहीं करने की चेतावनी देकर छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले की सांस्कृतिक संध्याओं में पुलिस और गृह रक्षकों की संख्या भी बढ़ाई गई है। हुड़दंगियों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : नेशनल हाई-वे के किनारे खड़ी कार से लाश बरामद, जांच में जुटी पुलिस ..................

Spaka Newsमंडी जिले के घनोटु पुलिस थाना के तहत कनैड़ के लोअर तरोट में रहस्यमय परिस्थितियों में गाड़ी के अंदर से एक शव बरामद होने क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. वहीं, सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बोधराज के नेतृत्व में पुलिस मौके पर जांच में जुट गई है. जानकारी […]

You May Like