हिमाचल: अस्पताल की अव्यवस्था का शिकार बना 14 वर्षीय, टांडा पहुंचाने में हो गई देर और तोड़ दिया दम ……………………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कांगड़ाः हिमाचल प्रदेश में सही समय पर स्वास्थ्य सुविधा ना मिल पाने के चलते एक 14 वर्षीय बच्चे की जान चली गई। मामला प्रदेश के कांगड़ा जिले स्थित पालमपुर क्षेत्र के तहत आते सुहल हलके की अरला पंचायत का है।

मिली जानकारी के मुताबिक अरला पंचायत निवासी महिंद्र सिंह गरीब परिवार से संबंध रखता है और वेल्डिंग का काम कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है। इस बीच अचानक से उनके 14 वर्षीय बेटे की तबियत खराब हो गई। इस पर परिजन उसे उपचार हेतु नागरिक अस्पताल पालमपुर लेकर पहुंचे।

जहां शिशु रोग विशेषज्ञ ना होने के चलते मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने बच्चे को किसी अन्य अस्पताल ले जाने को कहा। इस बीच परिजन बच्चे को लेकर पालमपुर स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से उसे हालत गंभीर होने के चलते आगामी उपचार हेतु टांडा रेफर कर दिया गया। इस बीच उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई।

अपने 14 वर्षीय बेटे को खोने वाले परिजनों ने सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप जड़ा है। उन्होंने कहा कि पालमपुर में बच्चे का इलाज नहीं किया गया, इसी वजह से उसकी जान चली गई। बता दें कि प्रदेश में कई नागरिक अस्पातल ऐसे हैं जहां पर चिकित्सकों के पद खाली पड़े हुए हैं। इस वजह से आम जन मानस को स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में दर दर की ठोकरें खाने पड़ रही है।

उधर, स्थानीय लोगों द्वारा स्वास्थ्य विभाग तथा सरकार से अपील की गई है कि जल्द से जल्द चिकित्सकों के खाली पड़े पदों को भरा जाए ताकि कोई अन्य बच्चा सुविधाओं के अभाव में अपनी जिंदगी ना गंवा दे।


Spaka News
Next Post

सफलता की कहानी: हिमाचल के बेटे को Amazon में एक करोड़ का सालाना पैकेज .............

Spaka News मंडी : हिमाचल प्रदेश के युवा अपनी मेहनत तथा लगन के चलते अपना तथा अपने प्रदेश का नाम दुनियाभर में रोशन कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है मंडी जिले से ताल्लुक रखने वाले इंजीनियर पुरंजय मोहन ने। बता दें कि पुरंजय मोहन का चयन अमेजन कंपनी […]

You May Like